कानपुर: आईजी मोहित अग्रवाल ने चकेरी थाने का औचक निरीक्षण किया. आईजी के थाने में अचानक से पहुंचने से हड़कंप मच गया. फिर आईजी ने रमादेवी चौराहे का भी निरीक्षण किया. इस दौरान चौराहे पर लगने वाले जाम को लेकर नाराजगी भी जताई.
आईजी मोहित अग्रवाल ने रामादेवी चौराहे पर लगने वाली अवैध सब्जी मंडी को चौराहे से दूर फ्लाईओवर के नीचे लगाने के दिए निर्देश. वहीं रामादेवी चौराहे पर लगने वाले जाम का मुख्य कारण टैम्पू स्टैण्ड के लिए आईजी ने कहा कि एक निर्धारित जगह बना कर स्टैण्ड की जगह निर्धारित की जाए. अगर निर्धारित जगह से विपरीत टेम्पू पाए जाए तो टैम्पू मालिक पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: साधु बनकर घूम रहा 25 हजार का इनामी हत्यारोपी, चढ़ा पुलिस के हत्थे
आईजी मोहित अग्रवाल ने रामादेवी चौराहे पर बने गड्ढे को लेकर भी दिशा निर्देश दिए. उन्होंने स्थानीय प्रशासन से कहा कि संबंधित विभाग से बात करके तत्काल गड्ढों को बंद किया जाए. आईजी के साथ इस दौरान एसपी पूर्वी राज कुमार अग्रवाल, आईपीएस सूरज राय, एसपी ट्रैफिक सुशील कुमार समेत सीओ कैंट आरके चतुर्वेदी मौजूद रहे.