ETV Bharat / state

ICSE Result 2023 : कानपुर की आहाना अरोड़ा ने 12वीं में हासिल किए 99.5% अंक - आहाना अरोड़ा से बातचीत

कानपुर की आहाना अरोड़ा ने ICSC 12वीं की परीक्षा में बेहतरीन अंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है. छात्रा को देश में दूसरा स्थान मिला है. अभिभावकों के अलावा परिजनों ने भी छात्रा की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है.

ICSC बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में कानपुर की आहाना को मिला दूसरा स्थान.
ICSC बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में कानपुर की आहाना को मिला दूसरा स्थान.
author img

By

Published : May 14, 2023, 7:10 PM IST

ICSC बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में कानपुर की आहाना को मिला दूसरा स्थान.

कानपुर : ICSC बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के परिणाम जारी हो चुके हैं. कानपुर साउथ की रहने वाली 12वीं की छात्रा आहाना अरोड़ा ने 99.5 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है. छात्रा को देश में दूसरा स्थान मिला है. छात्रा की इस उपलब्धि पर लोगों ने बधाई दी है. ईटीवी भारत ने आहाना से बातचीत कर इस सफलता का राज जाना. छात्रा ने परीक्षा की तैयारियों से लेकर भविष्य की रणनीतियों पर खुलकर बातचीत की.

ईटीवी भारत से बातचीत में आहाना ने शिक्षक और अभिभावकों को अपनी सफलता का श्रेय दिया. उन्होंने बताया कि उनके पिता डॉ. राजेश अरोड़ा चिकित्सक हैं. मां रागिनी अरोड़ा एयर फोर्स में यूडीसी के पद पर कार्यरत हैं. रतनलाल नगर स्थित कानपुर साउथ के द चिंटल स्कूल की छात्रा आहाना ने बताया कि कोई भी बच्चा पढ़ाई को बोझ न समझें, इसे हर पल इंजॉय करें. पढ़ाई के लिए एक टाइम टेबल निर्धारित करें. इस पर पूरी तरह अमल करे, जिस विषय में कमजोर हों उसे थोड़ा ज्यादा वक्त दें. कठिन टॉपिक्स के नोट जरूर बनाएं.

आहाना ने बताया आम तौर पर बच्चे परीक्षा के दौरान अचानक ज्यादा पढ़ाई करने लगते हैं, यह तरीका सही नहीं रहता है. परीक्षा से पहले ही कोर्स कंपलीट कर लें, परीक्षा नजदीक आने पर केवल उनके रिवीजन करें. सेशन शुरू होने से ही नियमित पढ़ाई करते रहेंगे तो परीक्षा के दौरान ज्यादा दबाव में नहीं रहेंगे. आहाना ने बताया कि उनके घर में परिवार के लोग हमेशा एक अच्छा माहौल रखते थे, ताकि पढ़ाई में किसी प्रकार की दिक्कत न आए. आहाना ने बताया कि अब आगे चलकर वह मास कम्युनिकेशन का कोर्स करना चाहती हैं.

यह भी पढ़ें : कानपुर में बनेगी वाटर स्पोर्ट्स अकादमी, अक्टूबर में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी करेंगे जल क्रीड़ा

ICSC बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में कानपुर की आहाना को मिला दूसरा स्थान.

कानपुर : ICSC बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के परिणाम जारी हो चुके हैं. कानपुर साउथ की रहने वाली 12वीं की छात्रा आहाना अरोड़ा ने 99.5 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है. छात्रा को देश में दूसरा स्थान मिला है. छात्रा की इस उपलब्धि पर लोगों ने बधाई दी है. ईटीवी भारत ने आहाना से बातचीत कर इस सफलता का राज जाना. छात्रा ने परीक्षा की तैयारियों से लेकर भविष्य की रणनीतियों पर खुलकर बातचीत की.

ईटीवी भारत से बातचीत में आहाना ने शिक्षक और अभिभावकों को अपनी सफलता का श्रेय दिया. उन्होंने बताया कि उनके पिता डॉ. राजेश अरोड़ा चिकित्सक हैं. मां रागिनी अरोड़ा एयर फोर्स में यूडीसी के पद पर कार्यरत हैं. रतनलाल नगर स्थित कानपुर साउथ के द चिंटल स्कूल की छात्रा आहाना ने बताया कि कोई भी बच्चा पढ़ाई को बोझ न समझें, इसे हर पल इंजॉय करें. पढ़ाई के लिए एक टाइम टेबल निर्धारित करें. इस पर पूरी तरह अमल करे, जिस विषय में कमजोर हों उसे थोड़ा ज्यादा वक्त दें. कठिन टॉपिक्स के नोट जरूर बनाएं.

आहाना ने बताया आम तौर पर बच्चे परीक्षा के दौरान अचानक ज्यादा पढ़ाई करने लगते हैं, यह तरीका सही नहीं रहता है. परीक्षा से पहले ही कोर्स कंपलीट कर लें, परीक्षा नजदीक आने पर केवल उनके रिवीजन करें. सेशन शुरू होने से ही नियमित पढ़ाई करते रहेंगे तो परीक्षा के दौरान ज्यादा दबाव में नहीं रहेंगे. आहाना ने बताया कि उनके घर में परिवार के लोग हमेशा एक अच्छा माहौल रखते थे, ताकि पढ़ाई में किसी प्रकार की दिक्कत न आए. आहाना ने बताया कि अब आगे चलकर वह मास कम्युनिकेशन का कोर्स करना चाहती हैं.

यह भी पढ़ें : कानपुर में बनेगी वाटर स्पोर्ट्स अकादमी, अक्टूबर में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी करेंगे जल क्रीड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.