कानपुर: जिले के थाना फीलखाना क्षेत्र अंतर्गत माल रोड पर पति ने अपनी पत्नी को प्रेमी संग घूमते देख लिया. ऐसे में आगबबूला पति ने सड़क पर ही प्रेमी की पिटाई शुरू कर दी. सड़क पर काफी देर तक हंगामा चलता रहा. इस दौरान पति समेत कई अन्य लोगों ने भी महिला के प्रेमी की पिटाई की.
खास बातें-
- पत्नी को प्रेमी संग घूमते देख पति हुआ आगबबूला.
- पति ने सड़क पर ही प्रेमी की शुरू कर दी पिटाई.
मामला थाना फीलकाना के माल रोड का है. एक शादीशुदा महिला अपने प्रेमी के साथ घूम रही थी, तभी उसके पति को खबर लग गई. मौके पर पहुंचकर पति ने सड़क पर ही महिला के प्रेमी की पिटाई शुरू कर दी.
बता दें कि इस दौरान मोहल्ले के अन्य लोगों ने भी प्रेमी की जमकर धुनाई की. सड़क पर यह ड्रामा घंटों तक चलता रहा. इसके बाद किसी ने पुलिस को मामले की खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों के कहने पर प्रेमी युवक को हिरासत में लिया और कुछ देर बाद रिहा कर दिया.