ETV Bharat / state

कानपुर: अभिभावकों की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल चौथे दिन भी जारी - अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे अभिभावक

कानपुर जिले में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे अभिभावकों का आज चौथा दिन है. अभिभावकों ने कैंडल मार्च निकाला और विधायक की गाड़ी रोककर उन्हें मांग पत्र पढ़ाया. विधायक ने उनको आश्वासन दिया कि डीएम से मिलकर जल्द से जल्द समस्या का हल निकालेंगे.

etv bharat
कानपुर में अभिभावकों ने रोकी विधायक की गाड़ी
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 1:07 PM IST

कानपुर: जिले में स्कूल फीस माफी के लिए भूख हड़ताल पर बैठे अभिभावकों का आज चौथा दिन है. इस दौरान मौके से गुजर रहे स्थानीय बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी की गाड़ी रोक अभिभावकों ने उन्हें मांग पत्र पढ़ाया. एमएलए ने आश्वासन दिया कि डीएम से मिलकर आपकी बात रखेंगे. अभिभावक जिले के बर्रा स्थित शास्त्री चौक पर अनशन पर बैठे हैं.

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल का आज चौथा दिन
इस आपदा के समय उनके अभिभावकों को भी काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. कारण स्कूल बंद होने के बावजूद भी मनमानी फीस वसूली के नोटिस, फीस न जमा करने पर बच्चे का नाम स्कूल से काटने की धमकी दी जा रही है. सभी समस्याओं को लेकर कानपुर के शास्त्री चौक पर उत्तर प्रदेश अभिभावक मंच के बैनर तले संयोजक व पूर्व पार्षद मनीष शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों अभिभावक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं. इस अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल का आज चौथा दिन है.

भूख हड़ताल पर बैठे अभिभावकों ने कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान भाजपा के गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी वहां से गुजर रहे थे. अभिभावकों ने उनकी गाड़ी को रुकवाकर अपनी समस्याओं से विधायक को अवगत कराया. विधायक ने उनको आश्वासन दिया कि डीएम से मिलकर जल्द से जल्द समस्या का हल निकालेंगे.

कानपुर: जिले में स्कूल फीस माफी के लिए भूख हड़ताल पर बैठे अभिभावकों का आज चौथा दिन है. इस दौरान मौके से गुजर रहे स्थानीय बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी की गाड़ी रोक अभिभावकों ने उन्हें मांग पत्र पढ़ाया. एमएलए ने आश्वासन दिया कि डीएम से मिलकर आपकी बात रखेंगे. अभिभावक जिले के बर्रा स्थित शास्त्री चौक पर अनशन पर बैठे हैं.

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल का आज चौथा दिन
इस आपदा के समय उनके अभिभावकों को भी काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. कारण स्कूल बंद होने के बावजूद भी मनमानी फीस वसूली के नोटिस, फीस न जमा करने पर बच्चे का नाम स्कूल से काटने की धमकी दी जा रही है. सभी समस्याओं को लेकर कानपुर के शास्त्री चौक पर उत्तर प्रदेश अभिभावक मंच के बैनर तले संयोजक व पूर्व पार्षद मनीष शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों अभिभावक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं. इस अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल का आज चौथा दिन है.

भूख हड़ताल पर बैठे अभिभावकों ने कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान भाजपा के गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी वहां से गुजर रहे थे. अभिभावकों ने उनकी गाड़ी को रुकवाकर अपनी समस्याओं से विधायक को अवगत कराया. विधायक ने उनको आश्वासन दिया कि डीएम से मिलकर जल्द से जल्द समस्या का हल निकालेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.