कानपुर: जिले के सजेती थाना क्षेत्र के सुजानपुर गांव में मानव कंकाल मिला है. मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने श्रीनगर रोड किनारे खेतों के पास कुत्तों को नर कंकाल नोंचते देखा तो हड़कंप मच गया. मानव कंकाल से कुछ दूरी पर ही जूते और कपड़े भी मिले हैं. कंकाल मिलने के बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है.
पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने छानबीन की. छानबीन में कंकाल के पास ही मिली पैंट की जेब से आधार कार्ड बरामद हुआ, जिससे उसकी पहचान हुई. इसके बाद युवक के घरवालों को जानकारी दी गई. जानकारी पर पहुंचे घरवालों ने हत्या का आरोप लगाया.
दरअसल कोटरा गांव निवासी रणधीर सिंह का बेटा राम कुमार 15 दिन पहले विवाद के बाद पत्नी को लेकर ससुराल गया था. वहां तीन दिन रुकने के बाद वह लापता हो गया था. इसी साल फरवरी में जालौन के रूरा गांव निवासी शबनम से शादी हुई थी. ससुराल से लापता युवक का कंकाल सजेती के सुजानपुर गांव के खेतों में पड़ा मिला. आधार कार्ड से शव की शिनाख्त हुई.
इस पूरे मामले में एसओ अमित मिश्रा ने बताया कि कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घरवालों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.