कानपुर: जनपद के कलक्टरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोपरगंज इलाके में बीती देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया. जब कुछ हमलावरों ने मामूली सी बात पर होटल के कर्मचारी पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें कर्मचारी की मौत हो गई. घटना की जानकारी से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
बदशाहीनाका थाना क्षेत्र के नौघड़ा निवासी होटल कर्मचारी अमन बाजपेई कोपरगंज के प्रिंस होटल में काम करता था. शुक्रवार देर रात जब वह घंटाघर से कुछ सामान लेकर होटल वापस पहुंचा. तभी उसकी पास के होटल लग्जरी के कर्मचारी से किसी बात को लेकर बहस हो गई. बहस के दौरान आरोपी युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर लोहे की रॉड और डंडो से अमन के ऊपर हमला कर दिया. इस दौरान अमन के सिर पर गंभीर चोटें आई और वह लहूलुहान होकर नीचे गिर पड़ा. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी होते ही होटल मैनेजर और अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे ओर गंभीर रूप से घायल अमन को आनन-फानन में प्राथमिक इलाज के लिए उर्सला अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने अमन को मृत घोषित कर दिया. होटल मालिक ने जिसकी सूचना पुलिस को दी.
डीआईजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि होटल प्रिंस के मैनेजर ने हमलावरों के नाम बताए है. जिनकी तलाश में दबिश दी जा रही है. घटना में शामिल आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
इसे भी पढे़ं- तेज रफ्तार वाहनों का कहर, दो महिलाओं को रौंदा