कानपुर: कोरोना वायरस की वैक्सीन का इंसानों पर परीक्षण करने के लिए यूरोप ने पहल की है. ब्रिटेन के ऑक्सफोर्ड शहर में इस परीक्षण के लिए 800 लोगों को चुना गया है. लेकिन देश में अभी इस वैक्सीन पर परीक्षण की तैयारी चल रही है, लेकिन अपने शरीर पर इसका परीक्षण कराने को कोई आगे नहीं आया है. इस बीच कानपुर महानगर के कोतवाली थाने में तैनात होमगार्ड आकाश गुप्ता आगे आए हैं.
आकाश गुप्ता ने कानपुर के डीएम को पत्र लिखकर फरमाइश की है कि कोरोना वैक्सीन की टेस्टिंग के लिए सरकार उनका शरीर इस्तेमाल कर सकती है. इसके लिए आकाश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को भी ट्वीट किया है.
होमगार्ड आकाश का कहना है कि इस समय देश में कोरोना वायरस को लेकर दहशत फैली है. सभी इसके खात्मे को लेकर जी जान से लगे हैं. इसलिए मैं अपने शरीर से देश के लोगों की भलाई में अपना योगदान देना चाहता हूं.
उनका कहना है कि देश के लिए वह अपनी जान देने को तैयार है. अपने शरीर पर परीक्षण करवाने के लिए आकाश ने अपनी पत्नी सोनी से भी मशविरा किया तो वह देशहित को देखते हुए तैयार हो गईं.
कानपुर: कोरोना वायरस से जंग जीतकर 36 मरीज लौटे घर, रहेंगे होम क्वारंटाइन
सोनी का कहना है कि देश सेवा सभी को करनी चाहिए. मेरे पति ने जो निर्णय लिया है, वो बिल्कुल सही है और हम लोग इनके फैसले से खुश हैं.