ETV Bharat / state

कानपुर: दशहरे पर धार्मिक सौहार्द की मिसाल पेश कर रहा हाईटेक रावण

कानपुर के परेड ग्राउंड के दशहरे का भी एक अलग ही महत्व है. यहां के दशहरा और रामलीला में हजारों की संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ता है. पिछले कई वर्षों की तरह इस बार भी रावण के पुतले को कारीगर अंतिम रूप देने में जुट गए हैं.

धार्मिक सौहार्द की मिसाल पेश कर रहा है हाईटेक रावण
author img

By

Published : Oct 8, 2019, 3:01 PM IST

कानपुर: देश भर में विजयादशमी की तैयारियां जोरों से चल रही हैं. कानपुर के परेड ग्राउंड के दशहरे का भी एक अलग ही महत्व है. यहां के दशहरा और रामलीला में हजारों की संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ता है. विगत वर्षों की भांति इस बार भी परेड ग्राउंड के दशहरे के लिए रावण के पुतले को कारीगर अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं.

धार्मिक सौहार्द की मिसाल पेश कर रहा है हाईटेक रावण.

दशहरे पर धार्मिक सौहार्द की मिसाल पेश कर रहा हाईटेक रावण

  • इस रामलीला में खास बात यह है कि रावण के पुतले को पिछले 15 वर्षों से राजस्थान से आये कारीगर सलीम ही बनाते आ रहे है.
  • परेड ग्राउंड में रावण का पुतला 80 फीट का होगा और यह हाईटेक भी होगा.
  • परेड ग्राउंड के दशहरे में रावण का पुतला इस बार आंखों से अंगारे छोड़ता दिखेगा तो साथ ही मुंह से उसके फूल झड़ेंगे.
  • इसके साथ ही रावण के पुतले का दहन रिमोट से किया जाएगा.

यह मेरा पुस्तैनी काम है. रावण के पुतले की तैयारी पिछले डेढ़ महीने से शुरू हो जाती है और इसे बनाने के किए 12 से 15 लोगों की टीम लगती है. इस बार बरसात ज्यादा होने से काफी नुकसान भी उठाना पड़ा है. कई बार रावण का पुतला खराब हुआ, जिसमें दिक्कत भी बहुत हुई. महंगाई तो है ही लेकिन रोजी रोटी भी हमारी इसी से चलती आ रही है.
-सलीम, कारीगर

कानपुर: देश भर में विजयादशमी की तैयारियां जोरों से चल रही हैं. कानपुर के परेड ग्राउंड के दशहरे का भी एक अलग ही महत्व है. यहां के दशहरा और रामलीला में हजारों की संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ता है. विगत वर्षों की भांति इस बार भी परेड ग्राउंड के दशहरे के लिए रावण के पुतले को कारीगर अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं.

धार्मिक सौहार्द की मिसाल पेश कर रहा है हाईटेक रावण.

दशहरे पर धार्मिक सौहार्द की मिसाल पेश कर रहा हाईटेक रावण

  • इस रामलीला में खास बात यह है कि रावण के पुतले को पिछले 15 वर्षों से राजस्थान से आये कारीगर सलीम ही बनाते आ रहे है.
  • परेड ग्राउंड में रावण का पुतला 80 फीट का होगा और यह हाईटेक भी होगा.
  • परेड ग्राउंड के दशहरे में रावण का पुतला इस बार आंखों से अंगारे छोड़ता दिखेगा तो साथ ही मुंह से उसके फूल झड़ेंगे.
  • इसके साथ ही रावण के पुतले का दहन रिमोट से किया जाएगा.

यह मेरा पुस्तैनी काम है. रावण के पुतले की तैयारी पिछले डेढ़ महीने से शुरू हो जाती है और इसे बनाने के किए 12 से 15 लोगों की टीम लगती है. इस बार बरसात ज्यादा होने से काफी नुकसान भी उठाना पड़ा है. कई बार रावण का पुतला खराब हुआ, जिसमें दिक्कत भी बहुत हुई. महंगाई तो है ही लेकिन रोजी रोटी भी हमारी इसी से चलती आ रही है.
-सलीम, कारीगर

Intro:
कानपुर:-दशहरे पर धार्मिक सौहार्द की मिसाल पेश कर रहा है हाई टेक रावण

देश भर में विजयादशमी की तैयारियां जोरों से चल रही है।कानपुर के परेड के दशहरे का भी एक अलग ही महत्व है यहां की दशहरा और रामलीला में हज़ारो की संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ता है। विगत वर्षों की भांति इस बार भी परेड के दशहरे के लिए रावण के पुतले को कारीगर अंतिम रूप देने में जुट गए है




Body:खास बात यह है कि परेड के रावण के पुतले को पिछले 15 वर्षों से राजस्थान से आये हुए कारीगर सलीम ही बनाते आ रहे है। इस बार का रावण का पुतला 80 फुट का होगा साथ ही हाईटेक भी होगा जहां रावण इस बार आंखों से अंगारे छोड़ेगा तो मुंह से उसके फूल झड़ेंगे। वही रावण के पुतले का दहन रिमोट के द्वारा किया जाएगा। कारीगर सलीम ने बताया कि उनका यह पुस्तैनी काम है। रावण के पुतले की तैयारी पिछले डेढ़ महीने से शुरू हो जाती है और इसे बनाने के किये 12 से 15 लोगों की टीम लगती है। सलीम ने बताया कि इस बार बरसात ज्यादा होने से काफी नुकसान भी उठाना पड़ा है कई बार रावण का पुतला खराब हुआ जिसमें दिक्कत भी बहुत हुई  महंगाई तो है ही लेकिन रोजी रोटी भी हमारी इसी से चलती आ रही है।

बाइट:-आलोक अग्रवाल ....उपाध्यक्ष परेड रामलीला कमेटी

बाइट:-सलीम...... कारीगर





Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.