ETV Bharat / state

धर्म बदलने के दबाव की धमकियों से परेशान हिंदू परिवार पलायन को मजबूर - पलायन करने को मजबूर हिंदू परिवार

कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र में रहने वाला एक हिंदू परिवार पलायन करने के लिए मजबूर है. आरोप है कि उसे मुस्लिम समुदाय की ओर से धर्म बदलने के लिए लगातार धमकियां मिल रहीं हैं.

हिंदू परिवार ने लगाया धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का आरोप
हिंदू परिवार ने लगाया धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का आरोप
author img

By

Published : Jun 22, 2022, 5:53 PM IST

Updated : Jun 22, 2022, 6:03 PM IST

कानपुर : बर्रा थाना क्षेत्र के मर्दनपुर में रहने वाला एक हिंदू परिवार पलायन करने के लिए मजबूर है. पलायन करने वाले परिवार ने अपने मकान के बाहर मकान बिकाऊ है श्लोगन लिखे हुए पोस्टर चस्पा किए हैं. मकान की दीवार पर एक और पोस्टर चस्पा किया गया है, जिसमें लिखा है कि 'आदरणीय मुख्यमंत्री जी असुरक्षा के कारण हम परिवार सहित पलायन करने को मजबूर हैं'.

आरोप है कि पीड़ित परिवार को हिंदू धर्म छोड़ने के लिए दबाव बनाया जा रहा है और जान से मारने की धमकी दी जा रही है. पीड़ित परिवार के सदस्य ऋतिक वर्मा उर्फ ऋतिक बजरंगी ने ईटीवी भारत को बताया कि वह बजरंग दल से जुड़ा हुआ है. मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा उसे धर्म परिवर्तन करने के लिए कई बार जान से मारने की धमकी मिली है.

धर्म बदलने के दबाव की धमकियों से परेशान हिंदू परिवार पलायन को मजबूर

जान से मारने और धर्म बदलने के लिए लगातार मिल रही धमकी के कारण ऋतिक बजरंगी और उनका परिवार घर छोड़कर जाने के लिए मजबूर है. ऋतिक ने बताया कि कुछ दिन पहले अनीस अली उर्फ कल्लू ठेकेदार, शहंशाह आलम, मेहरुखान, मोहम्मद साहील उर्फ गोल्डी, हसन मोहम्मद व बड़कऊ ने उन्हें गला काटकर जान से मारने की धमकी दी थी.

दीवार पर लगे पोस्टर
दीवार पर लगे पोस्टर

इस घटना के बाद ऋतिक ने सभी आरोपियों के खिलाफ बर्रा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. ऋतिक का कहना है कि मामला पुलिस के संज्ञान में होने के बावजूद भी उसके परिवार को लगातार जान की मारने की धमकियां मिल रहीं हैं. इसी वजह से पूरा परिवार घर बेंचकर दूर जाना चाहता है.

बता दें कि पीड़ित उमेश चंद्र का परिवार कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र में मेहरबान सिंह पुरवा के मर्दनपुर में रहता है. उमेश चंद्र पेशे से डॉक्टर हैं और उनका बेटा ऋतिक वर्मा हिंदूवादी संगठन बजरंग दल से जुड़ा है. इस इलाके में लगभग 50 मुस्लिम समुदाय के परिवार रहते हैं. उमेश चंद्र का एकलौता हिंदू परिवार इस इलाके में रहता है. उमेश चंद्र के परिजनों का कहना है कि मुस्लिम बहुल्य इलाका होने के कारण लोग जबरन दबाव बना रहे हैं. उनके परिवार को मुस्लिम समुदाय की तरफ से धमकियां मिलती रहती हैं.

इसे पढ़ें- Maharashtra Political Crisis : दोनों गुटों के अपने दावे, उद्धव FB पर होंगे लाइव, जानें हर अपडेट

कानपुर : बर्रा थाना क्षेत्र के मर्दनपुर में रहने वाला एक हिंदू परिवार पलायन करने के लिए मजबूर है. पलायन करने वाले परिवार ने अपने मकान के बाहर मकान बिकाऊ है श्लोगन लिखे हुए पोस्टर चस्पा किए हैं. मकान की दीवार पर एक और पोस्टर चस्पा किया गया है, जिसमें लिखा है कि 'आदरणीय मुख्यमंत्री जी असुरक्षा के कारण हम परिवार सहित पलायन करने को मजबूर हैं'.

आरोप है कि पीड़ित परिवार को हिंदू धर्म छोड़ने के लिए दबाव बनाया जा रहा है और जान से मारने की धमकी दी जा रही है. पीड़ित परिवार के सदस्य ऋतिक वर्मा उर्फ ऋतिक बजरंगी ने ईटीवी भारत को बताया कि वह बजरंग दल से जुड़ा हुआ है. मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा उसे धर्म परिवर्तन करने के लिए कई बार जान से मारने की धमकी मिली है.

धर्म बदलने के दबाव की धमकियों से परेशान हिंदू परिवार पलायन को मजबूर

जान से मारने और धर्म बदलने के लिए लगातार मिल रही धमकी के कारण ऋतिक बजरंगी और उनका परिवार घर छोड़कर जाने के लिए मजबूर है. ऋतिक ने बताया कि कुछ दिन पहले अनीस अली उर्फ कल्लू ठेकेदार, शहंशाह आलम, मेहरुखान, मोहम्मद साहील उर्फ गोल्डी, हसन मोहम्मद व बड़कऊ ने उन्हें गला काटकर जान से मारने की धमकी दी थी.

दीवार पर लगे पोस्टर
दीवार पर लगे पोस्टर

इस घटना के बाद ऋतिक ने सभी आरोपियों के खिलाफ बर्रा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. ऋतिक का कहना है कि मामला पुलिस के संज्ञान में होने के बावजूद भी उसके परिवार को लगातार जान की मारने की धमकियां मिल रहीं हैं. इसी वजह से पूरा परिवार घर बेंचकर दूर जाना चाहता है.

बता दें कि पीड़ित उमेश चंद्र का परिवार कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र में मेहरबान सिंह पुरवा के मर्दनपुर में रहता है. उमेश चंद्र पेशे से डॉक्टर हैं और उनका बेटा ऋतिक वर्मा हिंदूवादी संगठन बजरंग दल से जुड़ा है. इस इलाके में लगभग 50 मुस्लिम समुदाय के परिवार रहते हैं. उमेश चंद्र का एकलौता हिंदू परिवार इस इलाके में रहता है. उमेश चंद्र के परिजनों का कहना है कि मुस्लिम बहुल्य इलाका होने के कारण लोग जबरन दबाव बना रहे हैं. उनके परिवार को मुस्लिम समुदाय की तरफ से धमकियां मिलती रहती हैं.

इसे पढ़ें- Maharashtra Political Crisis : दोनों गुटों के अपने दावे, उद्धव FB पर होंगे लाइव, जानें हर अपडेट

Last Updated : Jun 22, 2022, 6:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.