ETV Bharat / state

कानपुर की तर्ज पर अब आगरा में भी बनेगा द स्पोर्ट्स हब मॉडल, होगी ये खासियत

यूपी के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कानपुर शहर के द स्पोर्ट्स हब मॉडल का सोमवार को निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने शूटिंग में भी हाथ आजमाए. मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी जिस मॉडल की सराहना कर चुके हों, उस मॉडल को तो सूबे के हर जिले में बनाना चाहिए.

उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय.
उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय.
author img

By

Published : Aug 8, 2023, 2:03 PM IST

कानपुर में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने आगरा में द स्पोर्ट्स हब मॉडल बनाने का एलान किया.

कानपुर: प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय सोमवार को जिले के दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने घोषणा की कि जिस तरह शहर के आर्य नगर में 22 इंडोर खेलों की सुविधाओं वाला द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) मॉडल बना है, ठीक वैसा ही टीएसएच अब ताजनगरी यानी आगरा में बनेगा. जिस मॉडल की सराहना देश के पीएम नरेंद्र मोदी कर चुके हैं, उसे तो सूबे के सभी जिलों में बनाना चाहिए. उन्होंने कहा, यह खेलों इंडिया थीम के लिए एक ऐसा उदाहरण है, जिसको सभी पसंद करेंगे.

मीडिया से बातचीत के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने ब्यूरोक्रेसी की ओर से टीएसएच को बढ़ावा देने के लिए प्रयास नहीं देने को लेकर कहा कि ब्यूरोक्रेसी के अफसर अपने तरीके से हर विषय के लिए सोचते हैं. लेकिन, मेरा मानना है कि इस मॉडल की यह खूबी है कि यहां खेलने वाले सभी बच्चों में गरीबी और अमीरी की जो खाई है वह खत्म हो जाएगी.

शूटिंग में आजमाएं हाथः उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने द स्पोर्ट्स हब में शूटिंग के दौरान हाथ भी आजमाए. इसके अलावा उन्होंने टीएसएच के सीईओ प्रणीत अग्रवाल, निदेशक ऑपरेशंस पीके श्रीवास्तव के साथ बैडमिंटन कोर्ट, स्वीमिंग पूल, जिम, बिलियर्ड्स, बॉस्केटबॉल कोर्ट समेत कई अन्य कॉम्प्लेक्स देखे. उन्होंने टीएसएच की सभी सुविधाओं को सराहा. कहा, सरकार को इस मॉडल को अधिक से अधिक बढ़ावा देना चाहिए, जिससे खेलों के क्षेत्र में युवा प्रतिभाएं सामने आ सकें. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने यहां बैठे-बैठे मैंने यह तक सोच लिया कि आगरा में किस जमीन का उपयोग करना है.

उप मुख्यमंत्री से लेकर मुख्य सचिव तक कर चुके तारीफ: उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि शहर के द स्पोर्ट्स हब मॉडल को सरकार के जो मंत्री या आला अफसर देखते हैं, वह हैरान रह जाते हैं. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से लेकर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा तक इस मॉडल की सराहना कर चुके हैं. 40 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस स्पोर्ट्स हब को स्मार्ट सिटी कार्यों के तहत तैयार कराया गया था. बता दें कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को जब यह मालूम हुआ था, कि इसे बनाने वाली कंपनी एमएचपीएल ने तय समय से पहले ही बनाकर तैयार कर दिया था तो वह दंग रह गए थे.

ये भी पढ़ेंः प्रयागराज, अयोध्या, बेंगलुरु और दिल्ली में बनेंगे यूपी के गेस्ट हाउस

कानपुर में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने आगरा में द स्पोर्ट्स हब मॉडल बनाने का एलान किया.

कानपुर: प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय सोमवार को जिले के दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने घोषणा की कि जिस तरह शहर के आर्य नगर में 22 इंडोर खेलों की सुविधाओं वाला द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) मॉडल बना है, ठीक वैसा ही टीएसएच अब ताजनगरी यानी आगरा में बनेगा. जिस मॉडल की सराहना देश के पीएम नरेंद्र मोदी कर चुके हैं, उसे तो सूबे के सभी जिलों में बनाना चाहिए. उन्होंने कहा, यह खेलों इंडिया थीम के लिए एक ऐसा उदाहरण है, जिसको सभी पसंद करेंगे.

मीडिया से बातचीत के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने ब्यूरोक्रेसी की ओर से टीएसएच को बढ़ावा देने के लिए प्रयास नहीं देने को लेकर कहा कि ब्यूरोक्रेसी के अफसर अपने तरीके से हर विषय के लिए सोचते हैं. लेकिन, मेरा मानना है कि इस मॉडल की यह खूबी है कि यहां खेलने वाले सभी बच्चों में गरीबी और अमीरी की जो खाई है वह खत्म हो जाएगी.

शूटिंग में आजमाएं हाथः उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने द स्पोर्ट्स हब में शूटिंग के दौरान हाथ भी आजमाए. इसके अलावा उन्होंने टीएसएच के सीईओ प्रणीत अग्रवाल, निदेशक ऑपरेशंस पीके श्रीवास्तव के साथ बैडमिंटन कोर्ट, स्वीमिंग पूल, जिम, बिलियर्ड्स, बॉस्केटबॉल कोर्ट समेत कई अन्य कॉम्प्लेक्स देखे. उन्होंने टीएसएच की सभी सुविधाओं को सराहा. कहा, सरकार को इस मॉडल को अधिक से अधिक बढ़ावा देना चाहिए, जिससे खेलों के क्षेत्र में युवा प्रतिभाएं सामने आ सकें. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने यहां बैठे-बैठे मैंने यह तक सोच लिया कि आगरा में किस जमीन का उपयोग करना है.

उप मुख्यमंत्री से लेकर मुख्य सचिव तक कर चुके तारीफ: उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि शहर के द स्पोर्ट्स हब मॉडल को सरकार के जो मंत्री या आला अफसर देखते हैं, वह हैरान रह जाते हैं. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से लेकर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा तक इस मॉडल की सराहना कर चुके हैं. 40 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस स्पोर्ट्स हब को स्मार्ट सिटी कार्यों के तहत तैयार कराया गया था. बता दें कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को जब यह मालूम हुआ था, कि इसे बनाने वाली कंपनी एमएचपीएल ने तय समय से पहले ही बनाकर तैयार कर दिया था तो वह दंग रह गए थे.

ये भी पढ़ेंः प्रयागराज, अयोध्या, बेंगलुरु और दिल्ली में बनेंगे यूपी के गेस्ट हाउस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.