कानपुर: साढ़ थाना क्षेत्र के धारमपुर सचौली गांव में वैवाहिक कार्यक्रम में आए बारातियों में उस वक्त हलचल मच गई, जब बारातियों द्वारा चढ़ावे में चढ़ाई गई कुछ आर्टिफिशियल जेवरों की जानकारी होने पर लड़की पक्ष ने बेटी की विदाई करने से इनकार कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई. वहीं, किसी व्यक्ति द्वारा बारातियों को बंधक बनाने की बात भी सामने आ रही थी. इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर दोनों पक्षों को थाने लाकर समझाते हुए समझौता कराकर दोनों पक्षों को थाने से भेज दिया है, जिसके बाद लड़की पक्ष ने बेटी की विदाई की.
जानिए क्या है पूरा मामला
बिधनू थाना क्षेत्र के रहने वाले रोहित यादव का विवाह साढ़ थाना क्षेत्र के धारमपुर सचौली की रहने वाले संतोष यादव की बेटी के साथ 20 मई को था. वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान चढ़ावे की रश्म के समय लड़की पक्ष को चढ़ावे में चढ़ाई जाने वाली ज्वेलरी को लेकर आशंका हुई. बारातियों द्वारा कुछ आर्टिफिशियल ज्वेलरी चढ़ाई जा रही थी.
इस बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी होना शुरू हो गई. इस मामले के चलते लड़की पक्ष ने बेटी की विदाई करने से इनकार कर दिया. बेटी की विदाई न करने की बात सुनकर बारातियों में हलचल मच गई. कहासुनी के दौरान लड़की पक्ष द्वारा बारातियों को बंधक बनाए जाने की बात भी सामने आ रही थी.
इसे भी पढ़ेंः बनारसी दीदी: इहां मस्जिद ना बा बाबा प्रकट भयल बाड़न, मुस्लिम पक्ष के कहले से ना होई अब कोर्ट करी एकर फैसला
किसी व्यक्ति ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर दोनों पक्षो को थाने ले आई. थाना परिसर में काफी समय तक यह हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. वहीं, साढ़ थाना प्रभारी मंसूर अहमद ने दोनों पक्षों को समझाते हुए सुलह करवाकर उनको थाने से भेज दिया. वहीं, सुबह से चल रहे हाईवोल्टेज ड्रामे के दौरान लड़की पक्ष ने बेटी की विदाई की.
लड़के ने बताया यह
रोहित यादव (दूल्हे) ने बताया कि कुछ आर्टिफिसियल ज्वेलरी को लेकर लड़की पक्ष द्वारा बेटी की विदाई न करने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई थी. रोहित ने लड़की पक्ष द्वारा बंधक बनाए जाने वाली बात को गलत बताया. रोहित ने कहा कि किसी व्यक्ति द्वारा इस बात की अफवाह फैला दी गई थी, जिसके विषय में उनको भी जानकारी नही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप