कानपुर/आजमगढ़: कानपुर में पुलिस ने अवैध शराब के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं, आजमगढ़ में भी पुलिस ने गांजे की बड़ी खेप के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.
कानपुर के कल्याणपुर थाने के एडीसीपी लाखन सिंह के ने बताया कि बुधवार की सुबह थाना कल्याणपुर पुलिस और यूपी एसटीएफ की टीम चेकिंग अभियान चला रही थी. इस चेकिंग के दौरान कल्याणपुर पुलिस और यूपी एसटीएफ की टीम ने एक संदिग्ध डीसीएम को रोककर चेकिंग शुरू किया. इस दौरान दोनों ही टीमों को डीसीएम में लदे तरबूज के बीच से लगभग 250 पेटी अवैध शराब बरामद किया. इसके बाद पुलिस ने डीसीएम के चालक और परिचालक को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में चालक ने बताया कि यह शराब पंजाब के मोहाली से बिहार के मुजफ्फरनगर ले जा रहे थे. पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
डीसीएम से 3 कुंतल गांजा बरामदः इसी तरह आजमगढ़ के निजामाबाद थाने की पुलिस व एसओजी टीम ने मंगलवार की देर शाम मुखबिर की सूचना पर फरिहां-निजामाबाद मार्ग पर स्थित शहदुल्लाचक गांव के पास चेकिंग अभियान चलाया था. इस दौरान 2 डीसीएम से 3 कुंतल गांजा समेत 2 तस्करों को दबोच लिया. एसओ राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि इसमें एक डीसीएम पर ऑन आर्मी ड्यूटी लिखा कागज लगा हुआ है. दोनों ही डीसीएम गाड़ियों पर महाराष्ट्र का नंबर दर्ज है. पुलिस दोनों ही तस्करों से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें- कानपुर में रेप पीड़ित ने खाया जहरीला पदार्थ, 18 दिन बाद पुलिस ने FIR दर्ज की