कानपुर: थाना कल्याणपुर क्षेत्र स्थित इंद्रानगर मोड़ पर बने भोला फास्टफूड रेस्टोरेंट में देर रात अचानक आग लग गई. कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग लगने के कारण फास्टफूड रेस्टोरेंट जलकर खाक हो गया. सूचना पर पहुंची दमकल की 2 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
जानें पूरा मामला
- कानपुर थाना कल्याणपुर क्षेत्र स्थित इंद्रानगर मोड़ पर भोला फास्टफूड रेस्टोरेंट है.
- यहां देर रात अचानक आग लग गई, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारम कर लिया.
- आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है.
- आग लगने का कारण फास्टफूड रेस्टोरेंट के लाखों का सामान जलकर खाक हो गया, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई है.
- सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया.