कानपुर: कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. देश भर में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. उत्तर प्रदेश में भी कोरोनावायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है. जिसको लेकर योगी सरकार अब संक्रमण रोकने के लिए युद्ध स्तर पर तैयार हो गई है. प्रदेश में साप्ताहिक 2 दिन के लॉकडाउन की भी घोषणा कर दी है. वही अपने सारे मंत्रियों को इसके संक्रमण को रोकने के लिए टीमें बनाकर लगा दिया है. बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री ने कानपुर के जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और कोरोना के बढ़ते हुए कहर के बारे में चिंता भी व्यक्त की.
कोरोना वायरस के कहर के चलते देश में जहां लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं उत्तर प्रदेश में भी कोरोना का कहर बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. जिसको देखते हुए उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय कुमार सिंह कानपुर पहुंचे और जिला अस्पताल में बने कोविड-19 वार्ड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान हॉस्पिटल के आसपास गंदगी पाई गई, जिसको देखकर जय कुमार सिंह अधिकारियों पर भड़क गए और अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई.
जिला अस्पताल के अंदर उन्होंने अधिकारियों के साथ पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया और मरीजों को अच्छी चिकित्सा सुविधा व लगातार सैनिटाइज करने की हिदायत दी. कोरोना से हो रही मौतों को लेकर उनका कहना है कि कानपुर के साथ साथ 11 और बड़े जिलों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसको रोकने के लिए सरकार हर मुमकिन कोशिश करने में लगी हुई है. कानपुर में पहले भी कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा थी और इस समय और बढ़ती जा रही है.