ETV Bharat / state

शहर के सुपरस्पेशिलिटी अस्पताल में अब होगा फ्री इलाज - हेल्थ कार्ड होल्डर

कानपुर के एलएलआर अस्पताल (LLR Hospital) के समीप बने सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल (Super Specialty Hospital) में अब गरीबों का निशुल्क इलाज होगा. इसी तरह जरूरतमंद को कैशलेस इलाज की सुविधा भी मिलेगी.

etv bharat
सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल
author img

By

Published : Nov 14, 2022, 6:41 PM IST

कानपुर: अक्सर ही यह दर्दनाक दास्तां सुनने को मिलती है, कि मरीज ने रुपयों के अभाव में दम तोड़ दिया. इससे उन स्वजनों पर आसमान टूट पड़ता है, जिनके यहां ऐसा हादसा होता है. हालांकि, अब इस तरह के मामलों पर अंकुश लग सकेगा. शहर के एलएलआर अस्पताल (LLR Hospital) के समीप बने सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल (Super Specialty Hospital) में अब गरीबों का निशुल्क इलाज होगा. इसी तरह जरूरतमंद को कैशलेस इलाज की सुविधा भी मिलेगी.

प्राचार्य डॉ. संजय काला

शहर में इस व्यवस्था को संजय गांधी या आरएमएल अस्पताल की तर्ज पर लागू किया जाएगा. उक्त सुविधाओं के साथ-साथ मरीजों को प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना(PM Health Protection Scheme) के तहत 240 बेड का हास्पिटल खोला गया है. ऐसे में यहां कार्ड होल्डर, हेल्थ कार्ड होल्डर वाले मरीजों का इलाज पूरी तरह से फ्री किया जाएगा. सरकार से इस संबंध में अनुदान भी मांगा जाएगा. जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज (GSVM Medical College) के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बताया कि अन्य शहरों की अपेक्षा लखनऊ व कानपुर में मरीजों का लोड बहुत अधिक है.

शहर के एलएलआर अस्पताल(LLR Hospital) में सुबह से लेकर शाम तक ओपीडी में बुखार, पेट रोग, नेत्र रोग समेत कई अन्य बीमारियों से ग्रसित सैकड़ों मरीज अपना इलाज कराने आते हैं. अब, जैसे ही सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल (Super Specialty Hospital) में गरीबों व जरूरतमंदों का इलाज शुरू होगा, तो निश्चित तौर पर एलएलआर में आने वाले मरीजों की संख्या घट जाएगी.

पढ़ेंः कानपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल हैलट में बनाया जाएगा रेड जोन, गंभीर मरीजों को मिलेगा तुरंत इलाज

कानपुर: अक्सर ही यह दर्दनाक दास्तां सुनने को मिलती है, कि मरीज ने रुपयों के अभाव में दम तोड़ दिया. इससे उन स्वजनों पर आसमान टूट पड़ता है, जिनके यहां ऐसा हादसा होता है. हालांकि, अब इस तरह के मामलों पर अंकुश लग सकेगा. शहर के एलएलआर अस्पताल (LLR Hospital) के समीप बने सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल (Super Specialty Hospital) में अब गरीबों का निशुल्क इलाज होगा. इसी तरह जरूरतमंद को कैशलेस इलाज की सुविधा भी मिलेगी.

प्राचार्य डॉ. संजय काला

शहर में इस व्यवस्था को संजय गांधी या आरएमएल अस्पताल की तर्ज पर लागू किया जाएगा. उक्त सुविधाओं के साथ-साथ मरीजों को प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना(PM Health Protection Scheme) के तहत 240 बेड का हास्पिटल खोला गया है. ऐसे में यहां कार्ड होल्डर, हेल्थ कार्ड होल्डर वाले मरीजों का इलाज पूरी तरह से फ्री किया जाएगा. सरकार से इस संबंध में अनुदान भी मांगा जाएगा. जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज (GSVM Medical College) के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बताया कि अन्य शहरों की अपेक्षा लखनऊ व कानपुर में मरीजों का लोड बहुत अधिक है.

शहर के एलएलआर अस्पताल(LLR Hospital) में सुबह से लेकर शाम तक ओपीडी में बुखार, पेट रोग, नेत्र रोग समेत कई अन्य बीमारियों से ग्रसित सैकड़ों मरीज अपना इलाज कराने आते हैं. अब, जैसे ही सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल (Super Specialty Hospital) में गरीबों व जरूरतमंदों का इलाज शुरू होगा, तो निश्चित तौर पर एलएलआर में आने वाले मरीजों की संख्या घट जाएगी.

पढ़ेंः कानपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल हैलट में बनाया जाएगा रेड जोन, गंभीर मरीजों को मिलेगा तुरंत इलाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.