कानपुर: झकरकटी पर बने मेजर सलमान बस अड्डे पर रोजाना हजारों की संख्या में यात्रियों का आवागमन होता है. इनमें बहुत से यात्री ऐसे होते हैं, जो समय के अभाव में अपना चेकअप नहीं करा पाते. उनकी इस समस्या को देखते हुए 'येलो हेल्थ' ने अपनी तरफ से बस अड्डे पर 'हेल्थ एटीएम' लगाया है. यहां महज 100 रुपये में कोई भी यात्री अपना चेकअप करा सकता है. कानपुर से भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी ने हेल्थ एटीएम में अपना चेकअप कराकर इसका शुभारम्भ किया.
भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी ने बताया कि 100 रुपये में व्यक्ति का सामान्य चेकअप करना एक बहुत अच्छी पहल है. उन्होंने बताया कि जब किसी की अचानक तबियत खराब हो जाती है तब वो डॉक्टर को ढूंढने लगता है, लेकिन अब वह सुविधा यहां मिलेगी. कोरोना वायरस को लेकर जब उनसे पूछा गया कि बस अड्डे पर इस वायरस को चेक करने की कोई व्यवस्था नहीं है. इस पर उन्होंने सीएमओ से व्यवस्था करने की बात कही.
वहीं येलो हेल्थ की वाइस प्रेसिडेंट आकांक्षा त्रिपाठी ने बताया कि पैथोलॉजी में टेस्ट कराना काफी महंगा होता है, लेकिन हेल्थ एटीएम पर टेस्ट महज 100 रुपये में होगा. उन्होंने बताया कि 100 रुपये में पूरा चेकअप किया जाएगा और 50 रुपये में बेसिक जांच की सुविधा उपलब्ध होगी. उनका कहना है कि महज पांच मिनट के अंदर ही जांच रिपोर्ट आपको मिल जाएगी. बस अड्डे के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश सिंह ने बताया कि 100 रुपए लेकर महज पांच मिनट के अंदर 18 टेस्ट किए जाएंगे. यह सुविधा उनके लिए काफी लाभदायक होगी, जिनके पास समय की कमी रहती है. इसका सबसे ज्यादा लाभ यात्रियों को मिलेगा.