कानपुर: थाना कोतवाली में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब परिसर के अंदर एक हेड कॉन्स्टेबल ने महिला सिपाही के साथ आपत्तिजनक हरकत की. उसकी यह करतूत थाना परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस दौरान उच्चाधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए हेड कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया. वहीं, उन्होंने महिला सिपाही से तहरीर मिलने के दौरान कार्रवाई करने की बात कही.
थाना कोतवाली परिसर में लगे कैमरे में एक हेड कॉन्स्टेबल की महिला सिपाही के साथ छेड़खानी की करतूत कैद हो गई. यह मामला लगभग छह महीने पुराना बताया जा रहा है. इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होना शुरू हो गया. इसकी जानकारी होने पर पुलिस महकमे के आलाधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव में हेड कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया.
यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने यौनशोषण के आरोपी वकील को नहीं दी जमानत, जानिए क्या की विशेष टिप्पणी
डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार ने बताया कि थाना परिसर में एक हेड कॉन्स्टेबल की एक महिला सिपाही के साथ आपत्तिजनक हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई, जोकि छह महीने पुराना बताया जा रहा है. वहीं, उन्होंने बताया कि महिला सिपाही से भी बात की गई है. उसका पिछले तीन महीने पहले अन्य थाने में तबादला हो गया. फिलहाल, महिला सिपाही की तहरीर के आधार पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप