कानपुर: जिले में गूगल गोल्डन बाबा के नाम से मशहूर मनोज सिंह उर्फ मनोजानंद महाराज को सोने के आभूषणों का बहुत शौक है. गूगल गोल्डन बाबा हमेशा तकरीबन 2 किलो से ज्यादा सोना धारण किए रहते हैं. उनके इसी शौक के चलते कई बार उनके ऊपर जानलेवा हमला भी हुआ है और धमकियां भी मिली हैं.
गूगल गोल्डन बाबा पर कई बार जानलेवा हमला हो चुका है. एक बार गोल्डन बाबा को लूटने के लिए एक गैंग आया था, लेकिन पुलिस ने इस गिरोह के लोगों को पकड़ लिया था. 6 मार्च को अंतरराष्ट्रीय गिरोह ने गोल्डन बाबा से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी और पैसे न देने पर हत्या करने की धमकी भी दी थी.
इसके बाद गूगल गोल्डन बाबा ने पुलिस के आलाधिकारियों को अपनी व्यथा सुनाई. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कल्याणपुर पुलिस को आदेशित करते हुए मुकदमा दर्ज किया था. साथ ही गूगल गोल्डन बाबा को एक सुरक्षाकर्मी देने का आदेश दिया गया था.
गूगल गोल्डन बाबा ने बताया कि बिना बताए उनकी सुरक्षा वापस ले ली गई और मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. सुरक्षा की मांग को लेकर मंगलवार को गूगल गोल्डन बाबा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचे और अपनी सुरक्षा की मांग की. उनका कहना कि अगर अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते हैं तो वह मुख्यमंत्री से गुहार लगाएंगे.