कानपुर : जिले में मंगलवार को मेट्रो के वन नेशन वन कार्ड की तरह गो स्मार्ट कार्ड की लांचिंग की गई. इसका शुभारंभ मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने किया. इस कार्यक्रम से पहले मुख्य सचिव आजाद नगर पहुंचे. वहां केस्को के अफसरों के साथ बातचीत की. इसके अलावा स्काडा सिस्टम की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली.
मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन की ओर से गो स्मार्ट कार्ड लांच की गई है. इसकी प्रेरणा पीएम मोदी से मिली. पीएम ने अहमदाबाद में मार्च 2019 में इस कार्ड काे पहली बार लांच किया था. उस दौरान पीएम ने कहा था कि यह कार्ड वन नेशन वन कार्ड के रूप में होगा. यह कार्ड उत्तर प्रदेश में पहली बार लांच हुआ है. इस कार्ड को बेंगलुरु में तैयार किया जा रहा है. इसके पीछे पीएम मोदी की आत्मनिर्भर भारत की सोच है. हम सबको काे इस पर पूरी तरह अमल करना होगा.
आईआईटी कानपुर मेट्रो स्टेशन पर नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) काे लांच करते समय मुख्य सचिव ने कहा कि बहुत जल्द ही अब मेट्रो का काम कानपुर में पूरा हाे जाएगा. मेट्रो के कर्मी व अफसर बहुत तेज गति से काम कर रहे हैं. मुख्य सचिव स्टेशन पहुंचने से पहले मोतीझील स्टेशन से मेट्रो में बैठे थे. वह इस कार्यक्रम से पहले आजाद नगर पहुंचे थे. सूबे के मुख्य सचिव द स्पोर्ट्स हब में पहुंचकर शहर के विशिष्टजनों संग विजन-2047 पर चर्चा करेंगे. इस मौके पर वह कानपुर की 2047 में तस्वीर कैसी होगी, इस संदर्भ में अपने विचार रखेंगे, लोगों से सुझाव भी मांगेंगे.
यह भी पढ़ें : अब हर घर का होगा इलेक्ट्रिकल सेफ्टी ऑडिट, कानपुर के बांसमंडी कांड से सीख लेंगे अफसर