कानपुर: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के बाद अब कानपुर में छात्राओं का अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है. छात्राओं ने हॉस्टल के एक कर्मचारी पर अश्लील वीडियो बनाने का लगाया आरोप लगाया है. घटना रावतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत काकादेव के तुलसी नगर स्थित साई निवास गर्ल्स हॉस्टल की है.
अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाकर लड़कियों ने जमकर हंगामा किया. छात्राओं का कहना है कि उन्होंने हॉस्टल के कर्मचारी को छात्रा का अश्लील वीडियो बनाते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. छात्राओं ने बताया कि सफाई कर्मचारी ने कई छात्राओं का वीडियो बनाया है. हॉस्टल में रह रही एक छात्रा ने बताया कि गुरुवार की सुबह जब उसकी रूममेट बाथरूम में नहा रही थी, तब सफाई कर्मचारी ऋषि छिपकर छात्रा का वीडियो बना रहा था.
वीडियो बनाते हुए पीड़ित छात्रा ने सफाईकर्मी को पकड़ लिया. छात्रा के शोर मचाने पर हॉस्टल में मौजूद अन्य छात्राएं इकट्ठी हो गईं और ऋषि का मोबाइल छीन लिया.छात्राओं का कहना है कि ऋषि के मोबाइल में कई छात्राओं का वीडियो है. छात्राओं ने आरोप लगाया कि हॉस्टल की वार्डन भी ऋषि का पक्ष ले रहीं हैं. घटना के बाद छात्राओं ने रावतपुर थाने में तहरीर दी है. तहरीर मिलने पर पुलिस ने आरोपी सफाईकर्मी ऋषि को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने कोई बयान नहीं दिया है.
इसे पढ़ें- हाथरस कांड: परिवार को इंसाफ का इंतजार, 2 साल से बेटी की अस्थियां देख रही विसर्जन की राह