कानपुर: कर्नलगंज थाना क्षेत्र के आला अफसर उस समय अचानक ही हरकत में आ गए, जब उन्हें सूचना मिली कि शहर के बिसाती कब्रिस्तान में एक युवती का शव पड़ा है. आनन-फानन ही एसीपी कर्नलगंज मो.अकमल खां कई थानों की फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे, तो एक पल के लिए स्तब्ध रह गए. युवती की ईंट से सिर कुचलकर हत्या की गई थी.
एसीपी ने बताया कि युवती का नाम सिमरन है. सिमरन की शादी 2021 में बिसाती कब्रिस्तान निवासी फैजान से हुई थी. फैजान के पिता पप्पू कब्रिस्तान में कब्र खोदने का काम करते हैं और परिवार के लोग भी साथ रहते हैं. फैजान दरगाह में चोरी के मामले में जेल में बंद है. ऐसी स्थिति में सिमरन अपने घर-परिवार से अलग होकर पिछले एक साल से अपनी सहेली के घर पर रह रही थी. हालांकि, शाम को अक्सर ही सिमरन कब्रिस्तान के समीप बनी दरगाह में आकर बैठ जाती थी. गुरुवार सुबह उसकी हत्या से अचानक ही सनसनी फैल गई.
मां ने रिश्ते में देवर लगने वाले युवक के खिलाफ दी तहरीर: हत्या के बाद सिमरन की मां जमीला बानो ने कर्नलगंज एसीपी को जो तहरीर दी. उसमें बताया कि कई दिनों पहले उनके पास एक कॉल आई थी. कॉल करने वाले युवक ने कहा था कि सिमरन का देवर चिकवा उसकी हत्या कर सकता है. गौर करने वाली बात यह भी है कि चिकवा को उसके पिता पप्पू ने अपने परिवार से बेदखल कर रखा है. वहीं, दूसरी ताज्जुब करने वाली बात यह है कि सुबह पांच बजे से चिकवा फरार है. कब्रिस्तान के आसपास के लोगों का कहना है कि उसे सुबह पांच बजे के लगभग कब्रिस्तान के पास लोगों ने देखा था. जबकि पुलिस को सिमरन का शव सुबह 10 बजे मिला था. तब से चिकवा की कोई जानकारी नहीं है.
पुलिस को मिला सिमरन का पर्स आरोपी तक पहुंचा सकता है : एसीपी कर्नलगंज मो. अकमल खां ने बताया कि इस केस में एक बेहद अहम सुराग पुलिस को मौके से मिला है. सिमरन की एक पर्स मिला है, जिसके अंदर चार्जर मौजूद था. चार्जर का मतलब है, उसका मोबाइल रहा होगा. अब, उसकी कॉल डिटेल्स निकलवाएंगे. उसके आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंचेगी. जो दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. अगर, देवर आरोपी होगा तो उसे जेल भेजेंगे.
यह भी पढ़ें: आगरा में मामूली विवाद पर खूनी संघर्ष, वॉटर प्लांट संचालक की हत्या