कानपुर: जिले के चकेरी थाना क्षेत्र में छेड़खानी का विरोध करने पर कुछ दबंगों ने घर में घुसकर घरवालों से मारपीट की थी. दबंगों ने घर में मौजूद महिलाओं पर धारदार हथियार से हमला किया था, जिससे दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयी थीं. घायलों को कानपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था. यहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई है.
मामले की जानकारी देते एसएसपी अनंत देव तिवारी. पुलिस की कई टीम कर रही खोजबीनएसएसपी अनंत देव तिवारी का कहना है कि वर्ष 2018 में अभियोग पंजीकृत किया गया था, जिसमें महबूब और उसके साथी मुल्जिम थे. सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. बाद में सभी जमानत पर बाहर आ गए थे. एसएसपी का कहना है कि तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. महबूब को पहले ही मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया जा चुका था. इस घटना अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई हैं.
इसे भी पढ़ें:- कानपुर में बारिश का कहर, कच्चे दीवार ढहने से तीन बच्चों की मौत