कानपुर: शहर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के इंदिरानगर स्थित गुलमोहर अपार्टमेंट (gulmohar apartment) की 10वीं मंजिल से गिरकर एक युवती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. युवती अपार्टमेंट में रहने वाले एक दूध कारोबारी के यहां कर्मचारी थी और शाम को वह दूध कारोबारी के साथ ही कार से आई थी.आस-पास के लोगों ने बताया कि दोनों के बीच फ्लैट में झगड़ा हुआ और उसके बाद यह घटना हुई. सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की.
गुलमोहर अपार्टमेंट(gulmohar apartment) की 10वीं मंजिल पर स्थित फ्लैट में रहने वाले प्रतीक वैश्य का दूध डेयरी का कारोबार है. उनके पिता शीतल कुमार भी डेयरी चलाते हैं. पिता-पुत्र का काम अलग-अलग है.उसी अपार्टमेंट में पिता-पुत्र अलग-अलग रहते भी हैं, प्रतीक 10वीं मंजिल पर रहता है जबकि 11वीं मंजिल पर उसके पिता रहते हैं. पड़ोसियों के मुताबिक प्रतीक वैश्य की शादी हुई थी और पत्नी से तलाक भी हो चुका है. इतना ही नहीं दोनों बाप-बेटे के ऊपर धोखाधड़ी के कई मुकदमे भी दर्ज हैं.
इस मामले में अपार्टमेंट(gulmohar apartment) के सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि शाम करीब साढ़े चार बजे प्रतीक के साथ कार से एक युवती आई थी. युवती कौन थी उसके बारे में उसे जानकारी नहीं है. इससे पहले उसने यहां पर उसे नहीं देखा था. अचानक शाम को सात बजे आवाज आईं और इसके बाद यह घटना सामने आयी. आस-पास के लोगों ने युवती को नीचे गिरते देखा. वह सिर के बल नीचे गिरी थी जिसके कारण उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस को फ्लैट का सारा सामान बिखरा पड़ा मिला.पुलिस को वहां शराब की बोतल भी मिली है.
पुलिस के अनुसार, मृतक लड़की की शिनाख्त कर ली गई है, लड़की काकादेव की रहने वाली बताई जा रही है. पुलिस ने लड़की के परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर उसके परिजन पहुंचें. उन्होंने प्रतीक पर युवती को नीचे फेंकने का आरोप लगाया है.फिलहाल पुलिस ने प्रतीक को गिरफ्तार कर लिया है.
एडिशनल डीसीपी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गुलमोहर अपार्टमेंट (gulmohar apartment) की दसवीं मंजिल से एक युवती की संदिग्ध अवस्था में गिरकर मौत हो गई है, जिसकी बॉडी को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. एक युवक को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है. जल्द ही पूरी जानकारी दी जायेगी.