कानपुर: महानगर में दरिंदों से परेशान एक मासूम छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि उसके पड़ोस में रहने वाले कुछ मनचले रोज उससे छेड़छाड़ करते थे. छात्रा के छेडछाड़ का विरोध करने पर मनचलों द्वारा उसे दौड़ाकर पीटने की बात सामने आई है.
जिले के बिधनू थाना क्षेत्र की रहने वाली छात्रा 7वीं कक्षा में पढ़ती थी, जिसे उसके ही घर के पड़ोस में रहने वाले कुछ मनचले युवक रोजाना छेड़ते थे. छात्रा ने छेड़छाड़ की शिकयत अपनी मां से भी की थी, लेकिन मासूम की मां उल्टा उसे ही समझाती रही.
इसी के चलते शनिवार रात को जब वह घर से बाहर दवा लेने निकली तो फिर उन्हीं मनचलों ने रोजाना की तरह उससे छेड़छाड़ शुरू कर दिया, जिसका छात्रा ने विरोध किया और वहां से भागने लगी. इसके बाद उन मनचलों ने उसे उसके घर तक दौड़ाकर पीटा. इसके बाद छात्रा को लेकर उसकी मां छेड़छाड़ की रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंची, लेकिन थाने में मौजूद दारोगा उल्टा पीड़िता से बोले कि मारपीट की शिकायत दर्ज कराओ और कुछ नहीं हुआ है. इस घटना के बाद पीड़ित छात्रा अपनी मां के साथ घर आई और देर रात उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
कानपुर में आत्महत्या के हो चुके कई मामले
कानपुर महानगर के घाटमपुर थाना क्षेत्र स्थित नंदना चौकी स्थित ग्राम हथेयी में एक युवक ने प्रेम-प्रसंग के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. वहीं गोविंद नगर थाना क्षेत्र के सी ब्लॉक में शनिवार को एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली. उसका शव कमरे में एक फंखे के सहारे फांसी के फंदे से लटका पाया गया. आत्महत्या की वजह पारिवारिक कलह थी. इस बात का जिक्र महिला ने अपने सुसाइड नोट में किया था. इसी तरह कई और भी फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.