कानपुरः जनपद के थाना बेकनगंज (Thana Bekanganj) क्षेत्र में एक जर्जर मकान का हिस्सा गिरने से एक 8 साल की बच्ची की मलबे में दबकर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मलबा हटा कर किसी तरह बच्ची को निकाला गया. जहां पास के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए ले गये. जहां डॉक्टरों ने बच्ची को गंम्भीर बताकर हैलट अस्पताल में भेज दिया गया. जहां अस्पताल में उपचार के दौरान बच्ची की मौत हो गयी है.
बता दें कि मामला बेकनगंज थाना क्षेत्र का है. जहां मकान मालिक अनीस शनिवार की सुबह जर्जर मकान से लगे अपने दूसरे मकान में निर्माण कार्य करा रहे थे. इस निर्माण के बोझ के दौरान काफी दिनों से खंडहर पड़ा मकान का दूसरा जर्जर हिस्सा धराशायी हो गया. इस जर्जर हिस्से के गिरने से अलीना (8) नाम की एक बच्ची उसकी चपेट में आ गई. वह मलबे में दब गई. आनन-फानन में लोगों की मदद से बच्ची को मलबे से निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.
वहीं, जर्जर मकान का छज्जा (dilapidated roof) गिरने के बाद आसपास के रहने वाले लोगों ने मकान मालिक मोहम्मद अनीस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि मकान काफी दिनों से जर्जर पड़ा हुआ था. मकान के छज्जे की रिपेयरिंग के लिए लोगों ने मोहम्मद अनीस को कई बार बताया था लेकिन अनीस पर लोगों की बातों का कोई फर्क नहीं पड़ा. इसकी वजह से मकान का छज्जा गिरने से एक मासूम की जान चली गई.
सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर बेकनगंज (Inspector Beaconganj) का कहना है मामले की जांच की जा रही है. मकान कौन बनवा रहा था, यह हादसा किन कारणों से हुआ है, इसकी भी जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.