कानपुर: कानपुर नगर के साउथ गुजैनी में रहने वाली युवती को जलाकर राजधानी लखनऊ में मारने का प्रयास करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने लखनऊ निवासी युवक शाहनवाज पर केरोसिन डालकर जलाने का आरोप लगाया है. युवती ने बताया कि ब्यूटी पार्लर में काम करने का झांसा देकर बुलाया था. लखनऊ पहुंचने पर जबरन धर्मांतरण कराने की कोशिश की गई. वहीं, लखनऊ और कानपुर पुलिस पर कार्रवाई न करने का भी पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है. इसके अलावा पीड़िता के परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी से न्याय की गुहार लगाई है.
कानपुर के गुजैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबेडकरनगर की रहने वाली सुनैना ने बताया कि वह अपनी दादी के साथ रहती थी. पालन पोषण के लिए ब्यूटी पार्लर का काम अपने ही घर पर करती थी. पहले से परिचित शाहनवाज द्वारा उसको ज्यादा रुपयों का लालच देकर लखनऊ में ब्यूटी पार्लर का काम करने के लिए कई बार बुलाया गया था. लेकिन वह नहीं गई. इसी कड़ी में एक दिन वह शाहनवाज की बातों में आकर ब्यूटी पार्लर का काम करने के लिए लखनऊ चली गई. जैसे ही वह लखनऊ पहुंची तो शहनवाज द्वारा उसको धर्मांतरण करने का दबाव बनाया गया. उसके साथ मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए जोर जबरदस्ती की गई. साथ ही न मानने पर शाहनवाज ने उसे बहुत मारा पीटा तब भी वह नहीं मानी तो उसके ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी. लखनऊ के ही एक अस्पताल में उसको भर्ती करा दिया. साथ ही सच्चाई बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी.
सुनैना ने आगे कहा कि इसी के डर से उसने लखनऊ पुलिस को बयान के दौरान सच्चाई नहीं बताई. सुनैना ने यह भी बताया कि उसका मोबाइल भी शहनवाज ने छीन लिया था. किसी तरह मोबाइल से उसने कानपुर अपनी बुआ रूबी को घटना के संबंध में सूचना दी. इसके बाद रूबी लखनऊ पहुंची और उसे कानपुर के जुही स्थित निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. वहीं, डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने अब इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि पूरे मामले पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें- CCTV Footage : चोरों ने पहले सिर झुकाकर मां काली को किया प्रणाम, फिर आभूषण चोरी कर हुए फरार