कानपुरः केंद्र सरकार की नमामि गंगे परियोजना के तहत गंगा को निर्मल और अविरल बनाने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से निकाली जा रही गंगा यात्रा के चौथे दिन गुरुवार देर शाम कानपुर पहुंची. जगह -जगह लोगों ने पुष्प वर्षा करके गंगा यात्रा का स्वागत किया. बिठूर के पौराणिक पत्थर घाट पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भव्य गंगा आरती की गयी. इसमें स्थानीय लोगों ने भी हिस्सा लिया. गंगा यात्रा का रथ फर्रुखाबाद के पांचाल घाट से रवाना होकर कन्नौज के बाद हरदोई से होते हुए अंत में कानपुर के बिलहौर से बिठूर पहुंची.
यात्रा के साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, सिंचाई एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बलदेव सिंह औलख, जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो समेत सूबे के कई मंत्री बिठूर पहुंचे. शुक्रवार को गंगा यात्रा का अटल घाट पर समागम होगा, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कई दिग्गजों का जमावड़ा रहेगा.
जगह-जगह लोगों ने किया स्वागत
जहां-जहां से गंगा यात्रा गुजरी, लोगों ने 'भारत माता की जय', वन्दे मातरम् और जय गंगा मैया के अलावा अन्य नारों के साथ स्वागत किया. इस यात्रा में स्थानीय विधायकों और नेताओं के अलावा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की कई गाड़ियां भी रथ के साथ चल रही हैं. गौरतलब हो कि गंगा यात्रा का पहला रथ 27 जनवरी को बिजनौर से और दूसरा रथ बलिया से रवाना हो चुका है. इसके बाद 31 जनवरी को दोनों रथ कानपुर पहुंचेंगे. बिजनौर और बलिया से आरंभ होने वाली दोनों ही यात्राओं का समागम कानपुर में 31 जनवरी को होगा. गंगा यात्रा 1358 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, जिसमें यह 1038 ग्राम पंचायतों, 1650 गांव, 21 नगर निकाय और जनपदों से होकर गुजरेगी.
मुख्यमंत्री सहित कई मंत्री होंगे शामिल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलिकॉप्टर 12:20 बजे सीएसए के हेलिपैड पर उतरेगा.12:30 बजे सीएम अटल घाट पहुंचेंगे. 12:32 से 12:45 बजे तक मुख्यमंत्री योगी गंगा आरती और पूजन करेंगे. 12:50 बजे मुख्यमंत्री योगी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. दोपहर 1:00 बजे से मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आगाज होगा. प्रोटोकॉल के अनुसार 2:00 बजे से सीएम लोगों को संबोधित करेंगे. 2:30 से 2:45 बजे तक गंगा बैराज के सेफ हाउस में मुख्यमंत्री और अतिथियों के लन्च का प्रोग्राम हैं. शहर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ढाई घंटे तक रहेंगे. 2:50 पर मुख्यमंत्री सीएसए से लखनऊ के लिए रवाना होंगे.