कानपुर : जूही थाना पुलिस का अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है. वह जुआरियों को पकड़ने की बजाय उनको संरक्षण दे रही है. क्षेत्र के कुछ दबंग जुआरी पुलिस की मदद से जुए का बड़ा कारोबार कर रहे हैं. बुकर गली में जुआरियों की निगरानी के लिए लड़के खड़ा कर देते हैं, जो पुलिस अधिकारियों के आने की सूचना बुकर को देते हैं और जुआरियों को भागने का मौका मिल जाता है.
पुलिस के संरक्षण से हो रहा जुए का कारोबार
जूही थाना क्षेत्र के जिस भी मोहल्ले में जुआ होता है, उस गली में बुकर अपने लड़कों को निगरानी के लिए खड़ा कर देते हैं. वो लड़के पुलिस अधिकारियों के आने की सूचना बुकर को देते हैं और बुकर जुआरियों को वहां से भगा देता है. वहीं थाना पुलिस भी अधिकारियों के दबिश की सूचना बुकर को दे देती है, जिससे जुआरी सतर्क होकर मौके से फरार हो जाते हैं.
एसपी के अभियान को पलीता लगा रहे उन्हीं के मातहत
एसपी साउथ दीपक भूकर के अभियान को पलीता उन्हीं के मातहत लगा रहे हैं. एसपी साउथ ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रखा है. एक तरफ एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अपराधियों के खिलाफ उचित कार्रवाई के आदेश दे रखे हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके मातहत इस आदेश को नजरअंदाज करते दिखाई दे रहे हैं.
'जल्द पकड़े जाएंगे जुआरी'
सीओ बाबूपुरवा आलोक सिंह ने बताया कि जुआरियों को चिन्हित कर लिया गया है. पुलिस टीम बनाकर जुआरियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है. जल्द ही जुआरियों को पकड़ उचित कार्रवाई की जाएगी और पुलिस की मिलीभगत होने का भी पता लगाया जाएगा.