कानपुर: जिले में लव जिहाद का मामला सामने आने के बाद इसमें फंडिंग की बात सामने आई है, जिसकी जांच एसआईटी कर रही है. मामले में आरोपियों और उनके परिजनों के बैंक खातों के जांच के निर्देश दिए गए हैं. आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि लव जिहाद मामले में फंडिंग सहित कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है.
कानपुर महानगर में लव जिहाद के कई मामले सामने आ चुके हैं. मामले की जांच के लिए आईजी मोहित अग्रवाल ने एसआईटी के गठन का निर्देश दिए थे. इसके बाद अब एसआईटी मामले में फंडिंग की जांच कर रही है. एसआईटी इसकी भी जांच करेगी कि लव जिहाद मामले में मदद कौन कर रहा है? पुलिस के मुताबिक जिले में लव जिहाद के जो भी मामले सामने आए हैं, उनकी माली हालत ठीक नहीं थी. ऐसे में इन लोगों की ओर से खर्च किया जाने वाला पैसा कहां से आ रहा है? ये जांच का विषय है.
कानपुर आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि एसआईटी इन सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. मामले में आरोपियों और उनके परिजनों के बैंक खाते की जानकारी जुटाई जा रही है. उन्होंने कहा कि मामले में लगातार फंडिंग की बात सामने आ रही थी. ऐसे में सभी युवकों की सीडीआर की जांच होगी कि कहीं इन लोगों का पीएफआई या सिमी सहित कई आंतकी संगठनों से कोई संबंध तो नहीं है.
बता दें कि जिले की रहने वाली शालिनी यादव उर्फ फिजा और काजल की शादी के बाद लव जिहाद के मामले सामने आए थे. इसके बाद आईजी मोहित अग्रवाल ने एसआईटी गठित करने का आदेश दिया था, जिसकी जांच चल रही है.