कानपुरः महानगर में गुरुवार की देर रात को बारिश के चलते चार मंजिला मकान गिर गया. मकान के मलबे में दबने से मां-बेटी सहित दो की मौत हो गई. बताते चलें पिछले कई दिनों से लगातार रुक-रुककर बारिश हो रही है. इसके कारण अधिक पुराने और जर्जर मकानों के गिरने की आशंका बढ़ गई है. इसी क्रम में गुरुवार की रात को कानपुर के हटिया बाजार में चार मंजिला इमारत गिर गई. इसके मलबे में दबकर दो की मौत हो गई.
स्थानीय लोगों द्वारा मकान गिरने की सूचना पुलिस व जिला-प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया. पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के मलबे से मां-बेटी के शव को बाहर निकाला गया. इमारत लगभग 100 साल पुरानी थी, जो लगभग जर्जर हो चुकी थी. इसी बिल्डिंग में तीसरी मंजिल पर एक महिला मीना अपनी बेटी प्रीति व दो बेटों के साथ रहती थी.
गुरुवार की रात 9 बजे हुआ हादसा
कानपुर के हटिया बाजार में एक इमारत गिरने से दो की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इमारत गुरुवार को लगभग 9 बजे गिरी थी. यह इमारत लगभग 100 वर्ष पुरानी थी. इसमें कई परिवार रहते हैं, लेकिन बारिश के चलते सभी ने किसी अन्य स्थान पर रहने का इंतजाम कर लिया था.
वहीं इसी बिल्डिंग के तीसरे माले पर एक महिला मीना अपने परिवार के साथ रहती थी. जिसने अपने रहने का किसी अन्य जगह इंतजाम नहीं किया था. गुरुवार को बिल्डिंग गिरने से महिला मीना व उसकी बेटी प्रीति की मौत हो गई.