कानपुर: महानगर के घाटमपुर तहसील के गोपालपुर गांव में रविवार सुबह हृदयविदारक घटना हुई. आपको बता दें कि छप्परनुमा घर में लगी आग में तीन साल के मासूम की जलकर मौत हो गई. गंभीर झुलसी तीन बहनों में एक ने रास्ते मे दम तोड़ दिया. वहीं एक कि हालत काफी नाजुक है. हैलट अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है.
घाटमपुर तहसील के गोपालपुर गांव निवासी संतराम मजदूरी करता है. रविवार सुबह पत्नी राधा के साथ गेहूं की फसल की कटाई के लिए खेत गया था. घर में मौजूद उसके बच्चे खेल रहे थे, अचानक घर मे आग लग गई. आग लगने के कारणों का अभी कुछ पता नही चला है.
छप्पर और लकड़ी से बने घर में आग तेजी से फैली और अंदर मौजूद बच्चे आग से घिर गए. संतराम का तीन वर्षीय बेटा गोपाल घर के अंदर ही जलकर दम तोड़ दिया. बच्चों के रोने की आवाज सुनकर पास रहने वाले संतराम के बड़े भाई का लड़का मनफूल आया और मशक्कत करके अंदर फंसी संतराम की जुड़वा बेटियों को बाहर निकला.
हादसे की जानकारी पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. सूचना पर फायर ब्रिगेड के साथ तहसीलदार विजय यादव, इंस्पेक्टर सच्चिदानंद यादव मौके पर पहुंचे. आग से झुलसी बच्चियों को लेकर घाटमपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद तीनों को हैलट रेफर कर दिया गया. एक बेटी की रास्ते मे मौत हो गई, वहीं 1 और कि हालत बेहद चिंताजनक बनी हुई है.