कानपुर: शहर के चकेरी थाना क्षेत्र में चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए घर के बहार खड़ी फॉर्च्यूनर कार लेकर फरार हो गए. चोरी की यह पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोरों की तलाश कर रही है.
चकेरी थाना क्षेत्र में मगलवार की रात चकेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत श्याम नगर निवासी अनुराग त्रिवेदी के घर के बाहर खड़ी फॉर्च्यूनर कार को चोरों ने अपना निशाना बनाया. इसके बाद चोर कार लेकर फरार हो गए. चोरी की यह पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में साफ-तौर पर देखा जा सकता है कि रात के लगभग 2 बजे दो स्कूटी सवार युवक घटनास्थल पर पहुंचे. उनमें से एक युवक कार के पास उतर गया. जबकि दूसरा युवक वहां से स्कूटी लेकर चला गया. इसके बाद युवक हाईटेक तरीके से कार का शीशा खोला. इसके बाद कार के अंदर जाकर काफी देर कड़ी मशक्कत की. इसके बाद फॉर्च्यूनर कार लेकर चंपत हो गया.
चकेरी थाना एसएचओ रत्नेश कुमार सिंह बताया कि एक फॉर्च्यूनर कार की चोरी का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोरों की पहचान कर रही है. इसके साथ ही चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमों को लगाया गया है. जल्द हो चोरों को गिरफ्तार लिया जाएगा.
बता दें कि चकेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत लूट व चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इसके साथ ही चकेरी थाना क्षेत्र में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. इससे पहले भी चोरी के कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें पुलिस अधिकारियों की काफी किरकिरी हो चुकी है. कुछ मामले ऐसे हैं कि जिनमें चोर व लुटेरे अभी गिरफ्तार भी नहीं हुए हैं.
यह भी पढ़ें- युवक की मौत पर भड़के परिजनों ने पुलिस टीम पर किया पथराव, थानाध्यक्ष समेत 2 घायल