ETV Bharat / state

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोले- कानपुर से है खासा लगाव, मन करता है जल्द से जल्द पहुंच जाऊं - कानपुर न्यूज

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Former President Ramnath Kovind) छत्रपति शाहू जी महाराज विवि के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कानपुर के प्रति अपने लगाव को जाहिर किया.

Former President Ramnath Kovind
Former President Ramnath Kovind
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 26, 2023, 6:27 PM IST

कानपुर पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद.

कानपुर : पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को छत्रपति शाहू जी महाराज विवि के सभागार में रामकुटी फाउंडेशन की ओर से आयोजित पंडित राम बालक मिश्र स्मृति समारोह को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं जिस पद पर हूं, उसके तहत कुछ मर्यादाएं होती हैं. इसकी इसी वजह से अक्सर कार्यक्रमों में पहुंचने में देरी हो जाती है. मेरे मन में हमेशा यही रहता है कि जल्द से जल्द बस कानपुर पहुंच जाऊं. यहां से जो लगाव है, वह मेरे लिए जीवनपर्यंत रहेगा.

कानपुर से हमेशा रहेगा जुड़ाव : शनिवार को छत्रपति शाहू जी महाराज विवि के सभागार में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने कहा कि कभी-कभी जब लोग अपने घर में आते हैं तो उनकी प्रशंसा होने पर बहुत अच्छा लगता है. हर व्यक्ति की तारीफ घर में होती है लेकिन उसके सामने हो तो यह और भी अच्छा होता है. जब मैं कानपुर नहीं आ पाता हूं तो यहां के लोग दिल्ली पहुंच जाते हैंं. यहां से ऐसा बंधन है जो हमेशा जुड़ा रहेगा. कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, महापौर प्रमिला पांडेय, एमएलसी सलिल विश्नोई, सुधाकर पांडेय, डॉ.शिवा कांत मिश्र, विजय कांत मिश्र आदि भी मौजूद रहे.

छत्रपति शाहू जी महाराज विवि में पूर्व राष्ट्रपति ने किया संबोधित.
छत्रपति शाहू जी महाराज विवि में पूर्व राष्ट्रपति ने किया संबोधित.

सुनाया केरल का वाकया : संबोधन के दौरान पूर्व राष्ट्रपति ने एक वाकया सुनाते हुए कहा कि कुछ माह पहले केरल जाना हुआ. वहां चार दिनों तक रुकना था. इसी बीच राजभवन में उप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना से मुलाकात हुई. उन्होंने बताया, वह श्री श्री अमृता आनंदमयी मां से मिलने आए हैं. हमने भी, अपने स्टाफ से कहा कि उनसे समय मांग लीजिए, फिर क्या था, फौरन ही समय मिल गया और हम भी पहुंच गए. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने कहा कि जब उनके पास दो-ढाई घंटे बैठे तो वहां लोगों ने हमसे कहा, कि यह तो जानकारी है कि आप उप्र से हैं. हालांकि, आपका मूल जिला कौन सा है?, इस सवाल के जवाब में मुस्कुराते हुए हमने कहा कि हम कानपुर से हैं. पूर्व राष्ट्रपति के इतना कहते ही, पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा।

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया.



सौभाग्य की बात कि मैं सीएसजेएमयू का पूर्व छात्र हूं : पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं सीएसजेएमयू का पूर्व छात्र हूं. मैं जब-जब विवि आता हूं, तो वीसी से विवि के एल्युमिनाई फंड का स्टेटस पूछ लेता हूं. मुझे कुलपति प्रो.विनय पाठक ने बताया कि विवि से 11 हजार पूर्व छात्र जुड़ चुके हैं और करीब 30 लाख रुपये का फंड इकट्ठा हो गया है. इस फंड से विवि के शैक्षणिक विकास की दिशा में कुछ बेहतर काम जल्द होगा, यह भी मुझे पूरी उम्मीद है. इस मौके पर उन्होंने कुलपति प्रो.विनय पाठक को सम्मानित भी किया.

यह भी पढ़ें : कानपुर में पर्यटकों के लिए बनेगा हेरिटेज ट्री पर्यटन केंद्र, 100 साल की उम्र पार कर चुके 9 पेड़ चयनित

कानपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने प्रमोद द्विवेदी, महामंत्री पद पर आदित्य कुमार सिंह निर्वाचित

कानपुर पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद.

कानपुर : पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को छत्रपति शाहू जी महाराज विवि के सभागार में रामकुटी फाउंडेशन की ओर से आयोजित पंडित राम बालक मिश्र स्मृति समारोह को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं जिस पद पर हूं, उसके तहत कुछ मर्यादाएं होती हैं. इसकी इसी वजह से अक्सर कार्यक्रमों में पहुंचने में देरी हो जाती है. मेरे मन में हमेशा यही रहता है कि जल्द से जल्द बस कानपुर पहुंच जाऊं. यहां से जो लगाव है, वह मेरे लिए जीवनपर्यंत रहेगा.

कानपुर से हमेशा रहेगा जुड़ाव : शनिवार को छत्रपति शाहू जी महाराज विवि के सभागार में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने कहा कि कभी-कभी जब लोग अपने घर में आते हैं तो उनकी प्रशंसा होने पर बहुत अच्छा लगता है. हर व्यक्ति की तारीफ घर में होती है लेकिन उसके सामने हो तो यह और भी अच्छा होता है. जब मैं कानपुर नहीं आ पाता हूं तो यहां के लोग दिल्ली पहुंच जाते हैंं. यहां से ऐसा बंधन है जो हमेशा जुड़ा रहेगा. कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, महापौर प्रमिला पांडेय, एमएलसी सलिल विश्नोई, सुधाकर पांडेय, डॉ.शिवा कांत मिश्र, विजय कांत मिश्र आदि भी मौजूद रहे.

छत्रपति शाहू जी महाराज विवि में पूर्व राष्ट्रपति ने किया संबोधित.
छत्रपति शाहू जी महाराज विवि में पूर्व राष्ट्रपति ने किया संबोधित.

सुनाया केरल का वाकया : संबोधन के दौरान पूर्व राष्ट्रपति ने एक वाकया सुनाते हुए कहा कि कुछ माह पहले केरल जाना हुआ. वहां चार दिनों तक रुकना था. इसी बीच राजभवन में उप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना से मुलाकात हुई. उन्होंने बताया, वह श्री श्री अमृता आनंदमयी मां से मिलने आए हैं. हमने भी, अपने स्टाफ से कहा कि उनसे समय मांग लीजिए, फिर क्या था, फौरन ही समय मिल गया और हम भी पहुंच गए. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने कहा कि जब उनके पास दो-ढाई घंटे बैठे तो वहां लोगों ने हमसे कहा, कि यह तो जानकारी है कि आप उप्र से हैं. हालांकि, आपका मूल जिला कौन सा है?, इस सवाल के जवाब में मुस्कुराते हुए हमने कहा कि हम कानपुर से हैं. पूर्व राष्ट्रपति के इतना कहते ही, पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा।

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया.



सौभाग्य की बात कि मैं सीएसजेएमयू का पूर्व छात्र हूं : पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं सीएसजेएमयू का पूर्व छात्र हूं. मैं जब-जब विवि आता हूं, तो वीसी से विवि के एल्युमिनाई फंड का स्टेटस पूछ लेता हूं. मुझे कुलपति प्रो.विनय पाठक ने बताया कि विवि से 11 हजार पूर्व छात्र जुड़ चुके हैं और करीब 30 लाख रुपये का फंड इकट्ठा हो गया है. इस फंड से विवि के शैक्षणिक विकास की दिशा में कुछ बेहतर काम जल्द होगा, यह भी मुझे पूरी उम्मीद है. इस मौके पर उन्होंने कुलपति प्रो.विनय पाठक को सम्मानित भी किया.

यह भी पढ़ें : कानपुर में पर्यटकों के लिए बनेगा हेरिटेज ट्री पर्यटन केंद्र, 100 साल की उम्र पार कर चुके 9 पेड़ चयनित

कानपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने प्रमोद द्विवेदी, महामंत्री पद पर आदित्य कुमार सिंह निर्वाचित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.