कानपुर: कानपुर से सपा के पूर्व सपा सांसद सुखराम सिंह यादव ने सूबे के सीएम योगी आदित्यानाथ से मंगलवार को मुलाकात की. उनकी इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. इसके साथ ही कहा जा रहा है कि वह जल्द ही भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं. हालांकि इस चर्चा को पूर्व सांसद सुखराम ने खारिज करते हुए कहा कि यह महज शिष्टाचार भेंट थी.
दरअसल, पूर्व सांसद सुखराम सिंह यादव को दिवंगत पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का बेहद करीबी माना जाता रहा है. पूर्व सांसद सुखराम सिंह के परिवार का भी जुड़ाव कई सालों तक सपा से रहा. पिछले काफी समय से पूर्व सांसद सुखराम भाजपा नेताओं के संपर्क में हैं. कुछ माह पहले ही पूर्व सांसद के घर पर हुए पारिवारिक कार्यक्रम में भी भाजपा नेताओं व मंत्रियों का जमावड़ा लगा था.
ऐसे में शहर के राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व सांसद सुखराम सिंह यादव भाजपा में शामिल होकर सभी को चौंका सकते हैं. सीएम योगी से मिलने के दौरान पूर्व सांसद सुखराम सिंह ने प्रदेश के विकास कार्यों व कानून व्यवस्था के लिए किए जा रहे प्रयासों को भी सराहा.
बता दें कि पूर्व सांसद सुखराम सिंह यादव ने साल 2022 में अप्रैल के दूसरे हफ्ते में पीएम मोदी से भी मुलाकात की थी. इसके बाद पूर्व सांसद के एक पारिवारिक कार्यक्रम में पीएम मोदी को आना था, हालांकि किन्हीं कारणों से जब पीएम नहीं आए थे तो पीएम मोदी ने उस कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से प्रतिभाग किया था.
ये भी पढे़ंः गोल्डन टेंपल ट्रेन में आतंकी होने की सूचना से हड़कंप