कानपुरः बिठूर विधानसभा के साढ़ क्षेत्र में आयोजित एक रैली में पूर्व सांसद राजाराम पाल ने कहा कि लाल टोपी क्रांति की प्रतीक है. बीजेपी इससे घबरा रही है. अगली सरकार अखिलेश यादव की ही बननी है. इस मौके पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने भी बीजेपी पर कड़ा प्रहार किया. इस मौके पर दोनों वरिष्ठ नेताओं का स्वागत भी किया गया.
बिठूर,महाराजपुर व घाटमपुर विधानसभा के सभी संभावित प्रत्याशियों समेत कई वरिष्ठ नेता इस जनसभा में शामिल हुए. हाल ही में कांग्रेस के पूर्व सांसद राजाराम पाल के समाजवादी पार्टी में आने के बाद जनता के बीच उनकी उपस्थिति दर्शाई गई.
घाटमपुर से संभावित प्रत्याशी के रूप में शैलू सोनकर ने तलवार व चांदी का मुकुट पहनाकर पूर्व सांसद राजाराम पाल, इंद्रजीत सरोज समेत युवा बिग्रेड के जिलाध्यक्ष विजय यादव,जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव समेत सभी नेताओं का जोरदार स्वागत किया.
वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया की कि इस बार सपा की ही सरकार बननी है. ऐसे में वह पार्टी को जिताने के लिए जी जान से जुट जाएं. पार्टी की नीतियों को जनता के बीच में ले जाएं.
ये भी पढ़ेंः दूर हुए चाचा-भतीजे के गिले-शिकवे, जानें कब बिछड़े और फिर क्यों मिले?
पूर्व सांसद राजा राम पाल ने कहा कि यहां जो भीड़ आई है उससे यह संदेश है कि अखिलेश यादव जो रथयात्रा लेकर निकले हैं उससे एक नई आस देखने को मिल रही है. सपा के राष्ट्रीय अखिलेश यादव की जनसभाओं, यात्राओं व रैलियों में जिस तरह से भीड़ उमड़ रही है, उससे बीजेपी सरकार बौखला गई है. लाल टोपी क्रांति का प्रतीक है, जिससे बीजेपी सरकार घबरा गई है. आगामी चुनाव में सपा की सरकार हर कीमत पर आएगी.
सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने कहा कि आगामी 2022 के चुनाव में निश्चित तौर पर सपा की सरकार बनेगी. हमारा बूथ मजबूत है. बूथ लेवल पर जो हमारा संगठन है, उसकी समीक्षा हो चुकी है. अखिलेश यादव की रथयात्रा में भारी जनसमर्थन मिल रहा है. समाज का हर वर्ग उनके साथ है. 2017 में बीजेपी को लेकर अंडर करंट जनता में था. 2022 में सपा को लेकर जनता में अंडर करंट है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप