कानपुर: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार दोपहर कानपुर पहुंच रहे हैं. दो दिनों से किसान यात्रा को लेकर सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हो रहे झड़प और धक्का-मुक्की को देखते हुए पुलिस-प्रशासन अखिलेश यादव के आगमन को लेकर अलर्ट पर है. सपा के नेताओं और विधायकों पर पुलिस निगरानी रख रही है, जिससे कोई लॉ एंड ऑर्डर की चुनौती ना उत्पन्न हो.
मृतक संजीत के परिजनों से करेंगे मुलाकात
सपा के सीसामऊ विधानसभा से विधायक इरफान सोलंकी ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार को कानपुर पहुंच रहे हैं. सबसे पहले गंगा पुल पर सपाई अखिलेश यादव का स्वागत करेंगे. इसके बाद अखिलेश यादव सीधे बर्रा में संजीत हत्याकांड के पीड़ित परिजनों से दोपहर 2 बजे मुलाकात करेंगे. गौरतलब है कि बीते दिनों बर्रा निवासी संजीत यादव की अपहरण कर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड पर सपाइयों ने योगी सरकार को घेरते हुए आंदोलन किया था. संजीत के परिजनों ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से लखनऊ जाकर मुलाकात की थी. इस दौरान सपा ने परिजनों की आर्थिक सहायता भी की थी.
कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
कानपुर में पराग दूध डेयरी के पास स्थित गेस्ट हाउस में भी पूर्व मुख्यमंत्री एक समारोह में शामिल होंगे. पूर्व मुख्यमंत्री के आने की जानकारी मिलने पर सपाई एकत्र होना शुरू हो गए हैं. हंगामे की आशंका को लेकर पुलिस प्रशासन और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट अलर्ट हो गई है. सपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं पर निगरानी रखी जा रही है. कानपुर के कार्यक्रम के बाद अखिलेश यादव झांसी के लिए रवाना होंगे.