ETV Bharat / state

शहरवासियों को जहर परोस रहा था बाबा बिरयानी, खाद्यपदार्थों के नमूने फेल - कानपुर में बाबा बिरयानी

कानपुर में बाबा बिरयानी की दुकानों से लिए गए खाद्यपदार्थों के नमूने फेल हो गए है. इन नमूनों में मरे हुए कीड़े और लार्वा पाए गए है.

etv bharat
बाबा बिरयानी
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 12:42 PM IST

कानपुर: बाबा बिरयानी के किचन से शहरवासियों को सीधे जहर परोसा जा रहा था. जी हां बाबा बिरयानी की दुकानों से लिए गए खाद्यपदार्थों के नमूने फेल हो गए है. इन नमूनों में मरे हुए कीड़े और लार्वा पाए गए है, जो जीवन के लिए हानिकारक है. रिपोर्ट असुरक्षित आने के बाद अब बाबा बिरियानी पर महानगर मजिस्ट्रेट की कोर्ट पर मुकदमा चलाया जाएगा.

दरअसल, बाबा बिरयानी के शहर में 8 आउटलेट है. यहां से लिए गए नमूने जांच में फेल हो गए थे, जिसके बाद 27 जून को हुई कार्रवाई में दुकान सील कर दी गई थी, जिसके बाद बाबा बिरियानी के संचालकों की ओर से दोबारा जांच की अपील की गई है थी. इसी कड़ी में फिर से नमूनों उनके खर्चा पर पुनः जांच के लिए लैब भेजे गए थे. लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है कि दूसरी बार हुई जांच में भी नमूने फेल हो गए है.

जानकारी के मुताबिक, इस बार आई जांच रिपोर्ट में बाबा की बिरयानी में मरे हुए कीड़े और लार्वा (Dead Insects in Baba Biryani) मिले. ऐसे में अभियोजन की स्वीकृति के लिए रिपोर्ट खाद्य आयुक्त लखनऊ को भेजी गई है. अनुमति प्राप्त होते ही महानगर मजिस्ट्रेट की कोर्ट में मुकदमा चलाया जाएगा. दोषी पाए जाने पर 6 माह तक की कैद और एक लाख जुर्माने की सजा का प्राविधान है.

यह भी पढ़ें- थार जीप ने बच्ची को और ट्रक ने महिला को रौंदा, दोनों की मौत

कानपुर: बाबा बिरयानी के किचन से शहरवासियों को सीधे जहर परोसा जा रहा था. जी हां बाबा बिरयानी की दुकानों से लिए गए खाद्यपदार्थों के नमूने फेल हो गए है. इन नमूनों में मरे हुए कीड़े और लार्वा पाए गए है, जो जीवन के लिए हानिकारक है. रिपोर्ट असुरक्षित आने के बाद अब बाबा बिरियानी पर महानगर मजिस्ट्रेट की कोर्ट पर मुकदमा चलाया जाएगा.

दरअसल, बाबा बिरयानी के शहर में 8 आउटलेट है. यहां से लिए गए नमूने जांच में फेल हो गए थे, जिसके बाद 27 जून को हुई कार्रवाई में दुकान सील कर दी गई थी, जिसके बाद बाबा बिरियानी के संचालकों की ओर से दोबारा जांच की अपील की गई है थी. इसी कड़ी में फिर से नमूनों उनके खर्चा पर पुनः जांच के लिए लैब भेजे गए थे. लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है कि दूसरी बार हुई जांच में भी नमूने फेल हो गए है.

जानकारी के मुताबिक, इस बार आई जांच रिपोर्ट में बाबा की बिरयानी में मरे हुए कीड़े और लार्वा (Dead Insects in Baba Biryani) मिले. ऐसे में अभियोजन की स्वीकृति के लिए रिपोर्ट खाद्य आयुक्त लखनऊ को भेजी गई है. अनुमति प्राप्त होते ही महानगर मजिस्ट्रेट की कोर्ट में मुकदमा चलाया जाएगा. दोषी पाए जाने पर 6 माह तक की कैद और एक लाख जुर्माने की सजा का प्राविधान है.

यह भी पढ़ें- थार जीप ने बच्ची को और ट्रक ने महिला को रौंदा, दोनों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.