कानपुरः जनपद वासियों के लिए खुशखबरी है. अब कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट से अलीगढ़, मुरादाबाद और चित्रकूट के लिए भी फ्लाइट शुरू करने की अनुमति मिल गई. चकेरी एयरपोर्ट से यूपी के महानगरों के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने विमान की सेवाओं के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अब चकेरी एयरपोर्ट से संपर्क करके विमान कपंनी फ्लाइट के संचालन के लिए संपर्क स्थापित कर सकेंगी.
अभी तक दूसरे राज्यों के लिए ही थी सुविधा
कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट से अभी तक सिर्फ दूसरे राज्यों के लिए ही फ्लाइट का संचालन होता है. बहुत जल्द अब चकेरी एयरपोर्ट से उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों के लिए भी विमान सेवा शुरू हो जाएंगी. कानपुर से यात्री अब चित्रकूट, मुरादाबाद और अलीगढ़ के लिए भी उड़ान भर सकेंगे.
डीजीसीए ने प्रस्ताव को दी मंजूरी
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कानपुर से यूपी के महानगरों में उड़ान भरने की अनुमति दे दी है. इसमें देशभर के ऐसे 78 रूट शामिल हैं, जिनके लिए फ्लाइट संचालित करने की योजना है. चकेरी एयरपोर्ट निदेशक बीके झा ने बताया कि डीजीसीए को देशभर में नए हवाई रूट का प्रस्ताव काफी पहले दिया गया था, जिन पर अब डीजीसीए ने अनुमति दे दी है. रूट को अनुमति मिलने के बाद अब कोई भी विमान कंपनी एयरपोर्ट अथॉरिटी से संपर्क करके विमान चला सकती है.
अभी तक सिर्फ तीन महानगरों के लिए उड़ते हैं विमान
गौरतलब रहे कि चकेरी एयरपोर्ट से अभी तक सिर्फ मुंबई, अहमदाबाद और दिल्ली के लिए ही उड़ान संचालित हो रही हैं. यात्री केवल इन शहरों के लिए ही फ्लाइट के सफर का आनंद ले रहे हैं.