ETV Bharat / state

फिल्मी अंदाज में की बुआ-भतीजे से लाखों की लूट, पांच बदमाश गिरफ्तार किए गए - कानपुर लाखों लूट बदमाश गिरफ्तार

कानपुर में बीते दिनों बुआ-भतीजे से हुई लाखों की लूट के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों ने शादी समारोह से लौट रहे बुआ-भतीजे के साथ मारपीट भी की थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 21, 2023, 7:29 PM IST

कानपुर में बीते दिनों हुई लूट का पुलिस ने खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

कानपुर : बीते दिनों शहर के बिठूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शादी समारोह से लौट रहे बुआ-भतीजे के साथ तीन बाइक सवार युवकों ने फिल्मी अंदाज में फायरिंग करते हुए मारपीट और लूट की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए थे. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया था. पुलिस ने इस घटना में मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवकों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी थीं. गुरुवार को पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें से तीन वे आरोपी हैं, जिन्होंने बिठूर वाली घटना को अंजाम दिया था.

शादी समारोह से लौटते वक्त बदमाशों ने लूटा था

मंधना निवासी राजेश सिंह बीएसएफ सिलीगुड़ी में तैनात हैं. घर पर पत्नी सुधा और कन्नौज निवासी भतीजा उत्कर्ष रहते हैं. बीते शुक्रवार को सुधा भतीजे उत्कर्ष के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए स्कूटी से टिकरा गए थे. देर रात जब दोनों लौट रहे थे तो बिम्बिहान गांव के पास तीन बाइक सवार बदमाशों ने उनकी स्कूटी में पीछे से टक्कर मारी दी. इससे स्कूटी अनियंत्रित हो गई और दोनों सड़क पर गिर पड़े. इसके बाद लुटेरों ने उनके पास से लाखों के जेवर और नगदी लूट ली. भतीजे ने जब इसका विरोध किया तो लुटेरों ने दोनों के सिर पर तमंचे की बट से वार करते हुए घायल कर दिया था. घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए थे. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया था.

पांच अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

इस पूरे मामले में एडीसीपी वेस्ट आकाश पटेल ने बताया कि पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से गुरुवार को पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े अभियुक्तों के नाम सूरज, मोहसिन, अंकित, अनुराग और फिरोज हैं. इनमें से अंकित, मोहसिन और सूरज ने बिठूर में लूट को अंजाम दिया था. बताया कि थाना चौबेपुर क्षेत्र के अंतर्गत भी बीते अगस्त में एक इसी तरीके की घटना हुई थी. उस घटना में अंकित, सूरज, फिरोज और अनुराग ये चार अभियुक्त शामिल थे. पकड़े गए अभियुक्तों के पास से पुलिस ने लूट का सामान बरामद किया है. सभी का आपराधिक इतिहास है. कुछ पर पूर्व में गैंगस्टर की कार्यवाही भी हो चुकी है.

यह भी पढ़ें : अब थप्पड़बाज बनी कानपुर पुलिस, दारोगा ने भरे बाजार में व्यापारी के रिश्तेदार को पीटा

यह भी पढ़ें : आईआईटी कानपुर की रिसर्च स्टाफ मेंबर डॉ. पल्लवी ने मानसिक तनाव में की थी आत्महत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

कानपुर में बीते दिनों हुई लूट का पुलिस ने खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

कानपुर : बीते दिनों शहर के बिठूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शादी समारोह से लौट रहे बुआ-भतीजे के साथ तीन बाइक सवार युवकों ने फिल्मी अंदाज में फायरिंग करते हुए मारपीट और लूट की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए थे. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया था. पुलिस ने इस घटना में मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवकों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी थीं. गुरुवार को पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें से तीन वे आरोपी हैं, जिन्होंने बिठूर वाली घटना को अंजाम दिया था.

शादी समारोह से लौटते वक्त बदमाशों ने लूटा था

मंधना निवासी राजेश सिंह बीएसएफ सिलीगुड़ी में तैनात हैं. घर पर पत्नी सुधा और कन्नौज निवासी भतीजा उत्कर्ष रहते हैं. बीते शुक्रवार को सुधा भतीजे उत्कर्ष के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए स्कूटी से टिकरा गए थे. देर रात जब दोनों लौट रहे थे तो बिम्बिहान गांव के पास तीन बाइक सवार बदमाशों ने उनकी स्कूटी में पीछे से टक्कर मारी दी. इससे स्कूटी अनियंत्रित हो गई और दोनों सड़क पर गिर पड़े. इसके बाद लुटेरों ने उनके पास से लाखों के जेवर और नगदी लूट ली. भतीजे ने जब इसका विरोध किया तो लुटेरों ने दोनों के सिर पर तमंचे की बट से वार करते हुए घायल कर दिया था. घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए थे. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया था.

पांच अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

इस पूरे मामले में एडीसीपी वेस्ट आकाश पटेल ने बताया कि पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से गुरुवार को पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े अभियुक्तों के नाम सूरज, मोहसिन, अंकित, अनुराग और फिरोज हैं. इनमें से अंकित, मोहसिन और सूरज ने बिठूर में लूट को अंजाम दिया था. बताया कि थाना चौबेपुर क्षेत्र के अंतर्गत भी बीते अगस्त में एक इसी तरीके की घटना हुई थी. उस घटना में अंकित, सूरज, फिरोज और अनुराग ये चार अभियुक्त शामिल थे. पकड़े गए अभियुक्तों के पास से पुलिस ने लूट का सामान बरामद किया है. सभी का आपराधिक इतिहास है. कुछ पर पूर्व में गैंगस्टर की कार्यवाही भी हो चुकी है.

यह भी पढ़ें : अब थप्पड़बाज बनी कानपुर पुलिस, दारोगा ने भरे बाजार में व्यापारी के रिश्तेदार को पीटा

यह भी पढ़ें : आईआईटी कानपुर की रिसर्च स्टाफ मेंबर डॉ. पल्लवी ने मानसिक तनाव में की थी आत्महत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.