कानपुर: फेक आईडी के जरिए ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी को चूना लगाने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. गोंविद नगर पुलिस ने गुरुवार को 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए आरोपियों के पास से लगभग 7 लाख रुपये का माल बरामद हुआ है. इससे पहले भी पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
कंपनी कर्मचारियों की मदद से करते धोखाधड़ी
एसपी साउथ दीपक भूकर ने प्रेस वार्ता कर बताया कि जिले की गोविंद नगर पुलिस ने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी से फ्राड करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से सात लाख का माल भी बरामद किया है. पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड मनजीत और बिश्नोई समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया लिया है. आरोपी फेक आईडी के जरिए सामान मंगाते थे और फिर उसे ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के कुछ कर्मचारियों की मदद से ऑनलाइन सामान वापस दिखा देते थे. इसके बाद मंगाए हुए सामान को लोकल मार्केट में बेच देते थे.
आरोपियों के पास हुआ माल बरामद
आरोपियों के पास से सीलिंग फैन, टेबल फैन, गीजर, रूम हिटर, ब्लोअर, स्पीकर, जूसर, मिक्सर ग्राइंडर, मिक्सी के साथ-साथ 7 जियो और वोडाफोन के एक्टिवेटेड सिम और सात आधार कार्ड के साथ एक कार भी बरामद हुई है.
आरोपी एक साल से कंपनी को लगा रहे थे चूना
एसपी साउथ दीपक भूकर ने बताया कि आरोपी 1 साल से गोरख धंधा कर रहे थे. ऑनलाइन कंपनी ने गोविंद नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसमें कंपनी के तीन से चार करोड़ का चूना लगाने की बात कही गई थी. एसपी ने बताया कि यह गिरोह कानपुर समेत जालौन में भी वारदात को अंजाम देता था. अब पुलिस सभी आरोपियों को जेल भेज रही है.