कानपुरः देश भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. सोमवार को जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में भी एक बुजुर्ग में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. जिले में कोरोना वायरस का यह पहला मामला सामने आया है. मामला सामने आता है आते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
एक बुजुर्ग में कोरोना वायरस की पुष्टि
कानपुर महानगर के नवाबगंज थाना क्षेत्र के एनआरआई सिटी के डायमंड अपार्टमेंट में एक बुजुर्ग में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. यह बुजुर्ग 18 मार्च को अमेरिका से लौटा था. कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद से ही अपार्टमेंट में लोगों में दहशत का माहौल है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद होकर सैनिटाइजेशन का काम करावा रही है. वहीं अपार्टमेंट में लोगों का आना जाना पूरी तरीके से प्रतिबंधित कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, 32 पर पहुंचा आंकड़ा