कानपुर : आप को बता दें कि, ये घटना जिले के बिल्हौर तहसील के शिवराजपुर ब्लॉक के दुबियाना गांव की है. जहां के एक परिवार पर अचानक विपत्ति आ पड़ी. दरअसल इस गांव के एक छप्पर नुमा घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बिजली के तारों से निकली चिंगारी ने पूरे घर को जलाकर राख कर दिया. इस दौरान घर में सो रहा एक अबोध बालक बुरी तरह से जल गया. आनन-फानन में परिजन बच्चे को लेकर सीएचसी गए. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
दुबियाना गांव निवासी पीड़ित सुनील ने बताया की बुधवार की दोपहर बिजली आयी थी. तभी अचानक घर में लगे तारों के स्पार्क करने से छप्पर नुमा घर में आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. उन्होंने बताया कि घटना के समय घर के अंदर उनका 5 वर्ष का बेटा अंश सो रहा था. जो आग से बुरी तरह जल गया. आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया. पीड़ित परिवार का कहना था कि आग ने पूरी गृहस्थी को जलकर राख कर दिया. दूसरी तरफ डॉक्टरों के अनुसार बच्चा साठ प्रतिशत जल चुका है. इसके चलते उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. बच्चे का जिला अस्पताल कानपुर में इलाज चल रहा है.