कानपुर: जिले के चकेरी थाना के अंतर्गत जाजमऊ में चमड़े की फैक्ट्री में आग लग गई. 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया.
कैसे लगी आग
कानपुर के चकेरी थाना के अंतर्गत जाजमऊ चौकी क्षेत्र में एएस इंटरनेशनल नाम की चमड़ा फैक्टरी है. जिस पर बुधवार को तारों में शार्ट सर्किट की बाद आग लग गई. आग धीरे-धीरे फैक्ट्री में पड़े चमड़े की छीलन तक पहुंच गई और बुरादे के सहारे आग ने पूरी चमड़ा फैक्ट्री को अपने कब्जे में ले लिया. बढ़ती आग की लपटों को देखकर फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारी बाहर की तरफ भागने लगे. स्थानीय लोगों ने पुलिस कन्ट्रोल और दमकल विभाग को सूचित किया. दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगीं. दमकल कर्मियों ने जहरीले धुएं का सामना करते हुए लगभग 3 घंटे के बाद आग पर काबू पा पाया.
पुलिस ने बताया कि अभी किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है.