कानपुर: जिले के किदवई नगर में शनिवार को देर शाम रोड किनारे एक फर्नीचर की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया. सूचना के बाद पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना किदवई नगर थाना क्षेत्र के साइट नंबर 2 की है.
कंप्रेसर फटता तो नुकसान ज्यादा होता
फर्नीचर की दुकान के पास पड़ी सूखी लकड़ियों की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया. फर्नीचर की दुकान के पास में ही पंचर की दुकान थी. दुकान में गाड़ी के टायरों में हवा भरने वाला कंप्रेसर रखा हुआ था. अगर कंप्रेसर फटता बड़ा हादसा हो सकता था.
बच गई बस्ती
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि दुकान के ऊपर से बिजली हाईटेंशन की लाइन है. तारों से गिरी चिंगारी से आग लगी. घटनास्थल के चंद कदमों पर काफी घनी बस्ती भी है. अगर आग बस्ती तक पहुंच जाती तो जिले में बड़ी तबाही हो सकती थी.