कानपुर: जनपद के थाना काकादेव के अंतर्गत रविवार शाम को बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में शार्ट सर्किट से आग लग गई. वहीं घटना की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में बैंक के दरवाजे का ताला तोड़ा और फायर ब्रिगेड को सूचित किया.
वहीं, फायर बिग्रेड की टीम की बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटनास्थल पर सीओ स्वरूप नगर, एसओ काकादेव और शास्त्री नगर चौकी इंचार्ज मौजूद रहे. बैंक मैनेजर प्रकाश यादव ने बताया कि आग लगने से कितना नुकसान हुआ है. इसका अंदाजा नहीं लग पाया है.
स्थानीयों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
आग लगने की सूचना पर स्थानीयों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी. इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल विभाग को सूचित किया. वहीं, फायर बिग्रेड की टीम की बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इससे बड़ा हादसा होने से टल गया.