कानपुर: हरबंश मोहाल में एक मसाला बनाने वाली कंपनी के गोदाम में बुधवार को आग लग गई. आग की लपटे देख बिल्डिंग के लोग और दुकानदारों में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकल की दो गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग की वजह शार्ट शर्किट बताया जा रहा है.
मसाला गोदाम में लगी आग
शहर के घंटाघर निवासी शिव प्रताप गुप्ता की हुलागंज चौकी के पास मसाले का गोदाम है. गोदाम में बुधवार को आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. गोदाम मालिक ने पड़ोसियों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नाकाम रहे. गोदाम मालिक ने इसकी जानकारी डायल-112 पर और दमकल विभाग को दी. पुलिस व दमकल ने घण्टों बाद आग पर काबू पाया.
फायर विभाग के अधिकारी सुरेन्द्र चौबे ने बताया कि प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है. फिलहाल जांच की जा रही है. बिल्डिंग के अंडर ग्राउंड गोदाम में आग लगने की बात सामने आ रही है, जबकि अंडर ग्राउंड में गोदाम खोलने की परमिशन नहीं है. जांच पूरी होने के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.