ETV Bharat / state

बिल्हौर आ रही कासगंज एक्सप्रेस में अचानक लगी आग, मची अफरा-तफरी

यूपी के कानपुर में कासगंज एक्सप्रेस में अचानक आग लगने (Fire broke out in Kasganj Express) से अफरा-तफरी मच गई. हालांकि तुरंत आग पर काबू पा लिया गया. इस दौरान आधे घंटे तक रूट बाधित रहा.

कासगंज एक्सप्रेस में लगी आग.
कासगंज एक्सप्रेस में लगी आग.
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 23, 2023, 6:34 PM IST

कासगंज एक्सप्रेस में लगी आग.

कानपुर: बिल्हौर थाना क्षेत्र में सुभानपुर के पास कासगंज एक्सप्रेस अनवरगंज की ओर से आ रही थी. कई यात्री सुभानपुर के पास स्टेशन पर मौजूद थे तभी अचानक ही ट्रेन के नीचे से आग की लपटें निकलने लगीं और धुएं का गुबार छा गया. आग और धुआं देख, यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकी और नीचे कूदकर अपनी जान बचाई.आग की सूचना मिलते ही रेलवे के अफसर व बिल्हौर थाना प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान सुभानपुर के आसपास शोर गूंज रहा था कि ट्रेन में आग लग गई...भागो, भागो... कोई बड़ा हादसा है क्या, यह देखने के लिए रेलवे ट्रैक के समानांतर जीटी रोड पर वाहनों का काफिला भी थम गया. बिल्हौर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह भाटी ने कहा कि यात्रियों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया.


आधा घंटा ट्रैक पर संचालन बाधित: अनवरगंज से कासगंज रेलवे ट्रैक पर सवारी गाड़ियों की संख्या तो बहुत अधिक नहीं हैं. पर यही रेलवे ट्रैक फर्रुखाबाद तक जाता है, जो आगे दिल्ली से कनेक्ट होता है. ऐसे में इस ट्रैक पर मालगाड़ियों की संख्या ठीकठाक होती है. जैसे ही रेलवे के जिम्मेदारों को जानकारी मिली कि कासगंज एक्सप्रेस में आग लगी है. इसके बाद आधा घंटा तक इस रेलवे ट्रैक पर सभी ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया. जब कासगंज एक्सप्रेस की आग बुझी तो ट्रेन को रवाना किया गया. रेलवे के मौजूद जिम्मेदारों ने कहा कि शार्ट सर्किट से आग लगी थी. फायर सेफ्टी सिलेंडर से आग पर काबू पा लिया गया. किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है.

इसे भी पढ़ें-इटावा में वैशाली एक्सप्रेस समेत दो ट्रेनों में लगी आग की जांच होगी, रेलवे स्टाफ के दर्ज होंगे बयान

कासगंज एक्सप्रेस में लगी आग.

कानपुर: बिल्हौर थाना क्षेत्र में सुभानपुर के पास कासगंज एक्सप्रेस अनवरगंज की ओर से आ रही थी. कई यात्री सुभानपुर के पास स्टेशन पर मौजूद थे तभी अचानक ही ट्रेन के नीचे से आग की लपटें निकलने लगीं और धुएं का गुबार छा गया. आग और धुआं देख, यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकी और नीचे कूदकर अपनी जान बचाई.आग की सूचना मिलते ही रेलवे के अफसर व बिल्हौर थाना प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान सुभानपुर के आसपास शोर गूंज रहा था कि ट्रेन में आग लग गई...भागो, भागो... कोई बड़ा हादसा है क्या, यह देखने के लिए रेलवे ट्रैक के समानांतर जीटी रोड पर वाहनों का काफिला भी थम गया. बिल्हौर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह भाटी ने कहा कि यात्रियों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया.


आधा घंटा ट्रैक पर संचालन बाधित: अनवरगंज से कासगंज रेलवे ट्रैक पर सवारी गाड़ियों की संख्या तो बहुत अधिक नहीं हैं. पर यही रेलवे ट्रैक फर्रुखाबाद तक जाता है, जो आगे दिल्ली से कनेक्ट होता है. ऐसे में इस ट्रैक पर मालगाड़ियों की संख्या ठीकठाक होती है. जैसे ही रेलवे के जिम्मेदारों को जानकारी मिली कि कासगंज एक्सप्रेस में आग लगी है. इसके बाद आधा घंटा तक इस रेलवे ट्रैक पर सभी ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया. जब कासगंज एक्सप्रेस की आग बुझी तो ट्रेन को रवाना किया गया. रेलवे के मौजूद जिम्मेदारों ने कहा कि शार्ट सर्किट से आग लगी थी. फायर सेफ्टी सिलेंडर से आग पर काबू पा लिया गया. किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है.

इसे भी पढ़ें-इटावा में वैशाली एक्सप्रेस समेत दो ट्रेनों में लगी आग की जांच होगी, रेलवे स्टाफ के दर्ज होंगे बयान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.