कानपुरः जनपद के फीलखाना क्षेत्र (feelkhana area) के बिरहाना रोड स्थिति चंद्रलोक कांप्लेक्स (Kanpur Chandralok Complex) में आग लगने से हड़कंप मच गया. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया. वहीं, चंद्रलोक कांप्लेक्स में आभूषण बनाने का काम होता है. सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
जानकारी के मुताबिक बिरहाना रोड का चंद्रलोक कांप्लेक्स में सोने चांदी के आभूषण बनाने का काम होता है. इस कांप्लेक्स में कई कमरों में अलग-अलग ज्वेलर्स अपने आभूषणों की मेकिंग कराते हैं. जहां एक कमरे में 20-20 कारीगर काम करते हैं. बताया जा रहा है कि आग कांप्लेक्स के एक किचन में रखे सिलेंडर में अचानक लग गई थी. हालांकि मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है. किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.
मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी ने बताया कि सूचना मिलते ही तत्काल प्रभाव से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच चुकी थी. जिसकी वजह से एक बड़ी घटना घटित होने से पहले आग पर काबू पा लिया गया. वहीं दमकल कर्मी ने बताया कि अगर फायर सेफ्टी की बात की जाए तो कांप्लेक्स में फायर सेफ्टी के इंतजाम केवल दिखाने भर के थे. बिना मानकों के छोटे छोटे कमरों में सोने चांदी के कारखाने संचालित होते हैं. सिलेंडर में आग किस वजह से लगी है. इसके कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है.