कानपुर: इन दिनों जिस तरह से नवाचार हो रहे हैं, उससे आमजन को बहुत अधिक सहूलियतें मिल रही हैं. लोग अपने स्मार्टफोन से ही सभी तरह के बिल जमा कर लेते हैं, कई सर्टिफिकेट हासिल कर लेते हैं. जी हां अब इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए, शहर के बीएनएसडी शिक्षा निकेतन (BNSD Shiksha Niketan) में पढ़ने वाले 12वीं के छात्र नारायण प्रसाद ने एक ऐसा स्मार्ट वेहीकल ट्रैकिंग सिस्टम (Smart Vehicle Tracking System) बनाया है, जिसकी मदद से हम पल भर में अपने वाहन के एक्सीडेंट की लोकेशन, वाहन कब ऑन हुआ, कब बंद हुआ, कितना चला यह जानकारियां हासिल कर सकेंगे. नारायण का दावा है, कि इस सिस्टम की मदद से काफी हद तक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा. इसके साथ ही, दुर्घटनाओं के दौरान पीड़ितों के पास जल्द से जल्द मदद के लिए पहुंचा जा सकेगा.
ऐसे काम करता है सिस्टम
नारायण ने बताया स्मार्ट वेहीकल ट्रैकिंग सिस्टम जीपीएस और जीएसएम तकनीक पर काम करता है. इस सिस्टम को संचालित करने के लिए दो स्मार्टफोन की आवश्यकता होगी. पहला फोन ऑनर के पास होना चाहिए और दूसरा फोन पैरेंट्स के पास. जब ऑनर अपने स्पेशल मैसेजेस कोड से किसी तरह का कमांड दूसरे फोन को भेजता है तो सारी जानकारी दूसरे फोन पर प्रदर्शित होने लगती है. मैसेजेस सेंडर के लिए ऑड्रिनो समेत कई अन्य सेंसर लगे हैं. इसके अलावा सिस्टम में एक्सेलरोमीटर और आर्मर का उपयोग किया गया है. नारायण ने बताया, कि इस सिस्टम का जल्द ही उत्पाद तैयार होगा और उसे मार्केट में लाया जाएगा.
वेबसाइट पर काम जारी, सात से आठ हजार रुपये आएगा खर्च
नारायण ने बताया कि इस सिस्टम के अपग्रेड करने के लिए वेबसाइट तैयार कर रहे हैं. ताकि, अगर मैसेजेस से काम नहीं बनता है तो हमेशा के लिए सिस्टम को वेबसाइट से ऑपरेट किया जा सके. इस सिस्टम को उत्पाद के रूप में जब तैयार किया जाएगा तो सात से आठ हजार रुपये खर्च आएगा.
यह भी पढ़ें- राप्ती नदी के तट पर उकेरी गई अद्भुत आकृतियां, कलाकारों ने रेत पर दिखाया टैलेंट