कानपुरः फाईलेरिया बीमारी पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश सरकार योजना तैयार की है. सुरक्षित दवा-भरोसा स्वास्थ का अभियान के द्वारा इस रोग पर अंकुश लागाया जाएगा. मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक शुक्ला ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री रविवार को कानपुर से इस अभियान की शुरुआत करेंगे.
पढे़ंः-कानपुर: साइबर अपराधियों के गैंग का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार
अभियान में टीमें लोगों के घरों में जाकर ट्रिपल ड्रग थेरेपी के तहत एल्बेंडाजोल एंड डीईसी के साथ आईवरमेक्टिन दवा का सेवन प्रत्येक व्यक्ति को कराया जाएगा. इन दवाओं के सेवन से लोगों को डरने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि इनका कोई साइड इफेक्ट नहीं है और यह खाली पेट न दे कर हल्के खाने के बाद ही दी जाएंगी.